बालोद: जिस बाघ को लेकर तीन जिलों का वन अमला लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है. कभी बालोद, कभी राजनांदगांव तो कभी दुर्ग के अलग-अलग जगहों में पदचिन्ह पाए गए, लेकिन सटीक लोकेशन नहीं मिल पाया था. अखिरकार उस बाघ का सही लोकेशन बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर लाटाबोड़ के आस-पास मिला है. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बाघ आस-पास के गन्ने के खेत में छुपा है. वन विभाग के सभी अधिकारी इस बात की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वन विभाग ने शाम तक पिंजरा लाया. साथ ही बाघ को पिंजरे तक लाने के लिए चारे की व्यवस्था की है.
पढ़े: बालोद: रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, खोज में जुटा पुलिस और वन अमला
वन विभाग की तरफ से पिंजरा लगाने के साथ ही ट्रेस कैमरा भी लगा दिया गया है. वहीं प्रदेश स्तर के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रही.