ETV Bharat / state

जानिए क्यों बालोद की महिला पार्षद ने सड़क के बीच लगाया खंभा? - भारी वाहनों की एंट्री बंद

बालोद के वार्ड 20 स्थित मुख्य मार्ग पर पार्षद ने भारी वाहनों को रोकने के लिए सड़के बीचो-बीच एक खंभा लगा दिया है. पार्षद लगातार प्रशासन से भारी वाहन प्रतिबंध की मांग कर रही थी, लेकिन प्रशासन की अनदेखी से परेशान होकर खुद ही सड़क पर खंभा लगा दिया है.

set-pillar-on-middle-of-road
सड़क के बीच लगाया खंबा
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 4:23 PM IST

बालोद: वार्ड में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए महिला पार्षद ने सड़क के बीच खंभा लगा दिया है. मामला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 का है. खंबा लगाने का मुख्य कारण भारी वाहनों को वार्ड में प्रवेश से रोकना है. पार्षद ने पहले प्रशासन से इसके लिए मांग की थी लेकिन प्रशासन ने मांग पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद महिला पार्षद ने खुद ही समर्थकों के साथ मिलकर सड़क पर खंभा लगा दिया है.

सड़क के बीच लगाया खंभा

बालोद का वार्ड 20 राजनांदगांव मुख्य मार्ग से लगा हुआ है. ऐसे में यहां से भारी वाहन गुजरते थे. पार्षद ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन की ओर से पहल नहीं की जाती है तो खुद जाकर वहां पर खंभा लगा देंगी. उन्होंने ऐसा ही किया.

पढ़ें: बालोद के इस इंसान के पास खस्ता खाने क्यों आते हैं पक्षी ?

प्रशासन से की थी अपील

पार्षद सरोजिनी साहू ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड के लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन और नगर पालिका को समस्या से अवगत कराया गया था. भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की अपील की जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने उनकी बातों को नहीं सुना. पार्षद ने बताया कि जब सड़क के बीच खंबा लगा रहे थे तो प्रशासन की ओर से कई फोन आए. लेकिन वार्ड के लोगों की मांग को देखते हुए हमने ऐसा किया है.

पढ़ें: बालोदः मानव सेवा दल ने नए साल पर लोगों को दिया ये संदेश

बना रहता था जान का भय

पार्षद सरोजिनी साहू ने बताया कि वार्ड के लोग हमेशा इस बात की शिकायत लेकर आते थे कि यहां से भारी वाहन गुजरते हैं. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना का भय लगा रहता है. इसी मार्ग पर ही आंगनबाड़ी है, जहां पर मासूम बच्चे पढ़ते हैं. पास में स्कूल और मैदान भी है. मुख्य सड़क बने हुए हैं, बावजूद इसके भारी वाहन शॉर्टकट के चक्कर में वार्ड के बीचो-बीच गुजरते हैं. जिसके कारण वार्डवासियों को काफी समस्याएं होती थी. वार्ड के लोग उनके कार्य से खुश हैं.

बालोद: वार्ड में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए महिला पार्षद ने सड़क के बीच खंभा लगा दिया है. मामला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 का है. खंबा लगाने का मुख्य कारण भारी वाहनों को वार्ड में प्रवेश से रोकना है. पार्षद ने पहले प्रशासन से इसके लिए मांग की थी लेकिन प्रशासन ने मांग पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद महिला पार्षद ने खुद ही समर्थकों के साथ मिलकर सड़क पर खंभा लगा दिया है.

सड़क के बीच लगाया खंभा

बालोद का वार्ड 20 राजनांदगांव मुख्य मार्ग से लगा हुआ है. ऐसे में यहां से भारी वाहन गुजरते थे. पार्षद ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन की ओर से पहल नहीं की जाती है तो खुद जाकर वहां पर खंभा लगा देंगी. उन्होंने ऐसा ही किया.

पढ़ें: बालोद के इस इंसान के पास खस्ता खाने क्यों आते हैं पक्षी ?

प्रशासन से की थी अपील

पार्षद सरोजिनी साहू ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड के लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन और नगर पालिका को समस्या से अवगत कराया गया था. भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की अपील की जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने उनकी बातों को नहीं सुना. पार्षद ने बताया कि जब सड़क के बीच खंबा लगा रहे थे तो प्रशासन की ओर से कई फोन आए. लेकिन वार्ड के लोगों की मांग को देखते हुए हमने ऐसा किया है.

पढ़ें: बालोदः मानव सेवा दल ने नए साल पर लोगों को दिया ये संदेश

बना रहता था जान का भय

पार्षद सरोजिनी साहू ने बताया कि वार्ड के लोग हमेशा इस बात की शिकायत लेकर आते थे कि यहां से भारी वाहन गुजरते हैं. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना का भय लगा रहता है. इसी मार्ग पर ही आंगनबाड़ी है, जहां पर मासूम बच्चे पढ़ते हैं. पास में स्कूल और मैदान भी है. मुख्य सड़क बने हुए हैं, बावजूद इसके भारी वाहन शॉर्टकट के चक्कर में वार्ड के बीचो-बीच गुजरते हैं. जिसके कारण वार्डवासियों को काफी समस्याएं होती थी. वार्ड के लोग उनके कार्य से खुश हैं.

Last Updated : Jan 3, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.