ETV Bharat / state

हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही गोधन न्याय योजना - गोधन न्याय योजना का भुगतान

गोधन न्याय योजना किसानों और ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना की मदद से हितग्राहियों की अच्छी खासी कमाई हो रही है.

benefit of godhan nyaya yojana
गोधन न्याय योजना से फायदा
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:54 AM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशुपालकों को एक उचित जीवन यापन का साधन मिल पा रहा है. यह योजना यहां के पशुपालकों और किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं. बालोद जिले में कई किसान ऐसे हैं जो कि 1 दिन में करीब 300 क्विंटल तक गोबर बेच रहे हैं. इससे उन्हें एक अतिरिक्त आय का जरिया मिला है और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगी है.

गोधन न्याय योजना से फायदा

हितग्राही प्यारे लाल साहू ने बताया कि वह किसान के साथ-साथ गौठान समिति के सदस्य भी हैं. यहां पर किसान 1 दिन में 10 क्विंटल से लेकर 75 क्विंटल और 75 से लेकर 300 क्विंटल तक गोबर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर किसानों को समय पर भुगतान हो रहा है. जिससे ये योजना हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है.

कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है: सीएम भूपेश

हफ्ते में 3 दिन गोबर खरीदी

जिले में 1 हफ्ते में 3 दिन गोबर की खरीदी की जाती है. तब तक किसान गोबर इकट्ठा कर रखते हैं. इसके बाद हफ्ते के तीनों दिन वे गोबर बेचकर पैसे कमाते हैं. गोबर खरीदी के लिए एक समूह बनाया गया है. जो कि तौल कर गोबर खरीदते हैं.

समय पर हो रहा भुगतान

गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को हर महीने करीब 5 से 6 हजार रुपये या फिर उससे ज्यादा की अतिरिक्त आय हो रही है. लोगों को इस योजना से काफी मदद मिल रही है. हितग्राहियों ने बताया कि समय पर उन्हें भुगतान किया जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक उनके खाते में पैसे आने में करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है.

बालोद: छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशुपालकों को एक उचित जीवन यापन का साधन मिल पा रहा है. यह योजना यहां के पशुपालकों और किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं. बालोद जिले में कई किसान ऐसे हैं जो कि 1 दिन में करीब 300 क्विंटल तक गोबर बेच रहे हैं. इससे उन्हें एक अतिरिक्त आय का जरिया मिला है और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगी है.

गोधन न्याय योजना से फायदा

हितग्राही प्यारे लाल साहू ने बताया कि वह किसान के साथ-साथ गौठान समिति के सदस्य भी हैं. यहां पर किसान 1 दिन में 10 क्विंटल से लेकर 75 क्विंटल और 75 से लेकर 300 क्विंटल तक गोबर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर किसानों को समय पर भुगतान हो रहा है. जिससे ये योजना हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है.

कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है: सीएम भूपेश

हफ्ते में 3 दिन गोबर खरीदी

जिले में 1 हफ्ते में 3 दिन गोबर की खरीदी की जाती है. तब तक किसान गोबर इकट्ठा कर रखते हैं. इसके बाद हफ्ते के तीनों दिन वे गोबर बेचकर पैसे कमाते हैं. गोबर खरीदी के लिए एक समूह बनाया गया है. जो कि तौल कर गोबर खरीदते हैं.

समय पर हो रहा भुगतान

गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को हर महीने करीब 5 से 6 हजार रुपये या फिर उससे ज्यादा की अतिरिक्त आय हो रही है. लोगों को इस योजना से काफी मदद मिल रही है. हितग्राहियों ने बताया कि समय पर उन्हें भुगतान किया जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक उनके खाते में पैसे आने में करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.