बालोद: जिला मुख्यालय के कुंदरूपारा के बिजली पोल में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के तकरीबन 45 मिनट के बाद भी विद्युत विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली.
कुंदरूपारा के बिजली पोल के वायर से अचानक धुआं उठने लगा. बिजली के खंभे में धुएं को देख आसपास के लोग दहशत में आ गए. लोगों ने बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी, जिसके 45 मिनट के बाद भी विभाग की गाड़ी वहां नहीं पहुंची. पूरी तरह खंभे के जलने के बाद विभाग की टीम वहां पहुंची. इसके बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है. गनीमत रही की कोई हादसा या जनहानि नहीं हुई.