बालोद: शहर में बालोद नगर पालिका ने जल आवर्धन योजना के तहत पानी की सप्लाई शुरू कर दी है. पार्षद एवं सभापति योगराज भारती ने कहा कि "जिस क्षेत्र में केवल 15 मिनट की पानी की सप्लाई होती है, वह थोड़ा ऊंचाई वाला क्षेत्र है. उस क्षेत्र की आबादी लगभग 12 साल से 1500 के करीब है. एक बड़ी आबादी क्षेत्र को पानी से दूर रहना पड़ रहा है. आने वाले समय में गर्मी का दिन भी आ रहा है. ऐसे में पानी की काफी किल्लत हो सकती है. इसे देखते हुए जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए."
75 लाख रुपए स्वीकृति की मांग का गई: पार्षद योगराज भारती ने बताया कि "पाइपलाइन विस्तार एवं टंकी निर्माण के लिए 75 लाख रुपए स्वीकृति की मांग करते हुए कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया है. यहां पर क्षेत्रवासीओं के साथ भेदभाव हो रहा है, क्योंकि बाकी जगहों पर 1 घंटे पानी की सप्लाई होती है. लेकिन वह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां केवल 15 मिनट ही पानी पहुंच पाता है. ऐसे में उनके साथ भेदभाव भी हो रहा है और वे कहीं न कहीं इस योजना से वंचित हो रहे हैं."
पाइपलाइन विस्तार की है जरूरत: बालोद नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में जल आवर्धन योजना के क्रियान्वयन के बाद से पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से हुई है. परंतु कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां पर पानी नहीं पहुंच पाता. जिसके लिए आज भी पाइपलाइन विस्तार की जरूरत है. इस योजना के शुरू होने के साथ ही शहरवासियों को शुद्ध पेयजल पीने को मिल रहा है. फिल्टर युक्त पानी पीने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल सकता है."
यह भी पढ़ें: Balod latest news: बालोद के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाति प्रमाणपत्र बनना शुरू
पहले आता था गंदा पानी: बालोद शहर में इस योजना के क्रियान्वयन से पहले काफी पुरानी पाइपलाइन थी. उस पाइपलाइन में अक्सर लीकेज आती थी. घर के नलों से गंदगी बदबूदार पानी भी सप्लाई की जा चुकी है. कई बार अक्सर ऐसी शिकायतें रहती है, परंतु अब इसमें काफी कुछ सुधार देखने को मिला है. जो पाइपलाइन लगाया गया था, वह सीधे ट्यूबवेल के माध्यम से आता था. अब यहां पर फिल्टर युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है.