बालोद: बालोद में बीजेपी ST मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम धुर्वे ने आज दोपहर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. चिखलाकसा नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने चिखलाकसा में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विक्रम धुर्वे के आत्महत्या की खबर से पूरे जिले में शोक का माहौल है. बीजेपी नेता और दूसरे दल के राजनेता विक्रम धुर्वे के घर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bilaspur : शौक के लिए सूने मकानों में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मामले में जांच जारी: दल्ली राजहरा थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि " भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम धुर्वे ने दोपहर 12:30 से 01:00 बजे के बीच आत्महत्या की है. हम उनके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उनके कमरे में दाखिल हुए. जिस समय विक्रम धुर्वे ने आत्महत्या की, उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि विक्रम धुर्वे ने ऐसा घातक कदम क्यों उठाया "
यह भी पढ़ें: Khairagarh Chhuikhadan Gandai चॉकलेट का लालच देकर बच्ची से किया था दुष्कर्म, गिरफ्तार
क्यों की विक्रम ने आत्महत्या : राजनीतिक गलियारों में इस सुसाइड केस की चर्चा चल रही है. आखिर विक्रम ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में हर कोई पता लगाने का प्रयास कर रहा है. ये आत्महत्या सबके लिए एक मिस्ट्री है. फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही मामले में कोई खुलासा हो पाएगा. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम धुर्वे की आत्महत्या से उनका पूरा परिवार आहत है.
यह भी पढ़ें: Salwa Judum: सलवा जुडूम हिंसा के विस्थापितों को छत्तीसगढ़ वापसी का इंतजार, सीएम के आश्वासन के बाद भी कोई पहल नहीं