ETV Bharat / state

डौंडीलोहारा के बिजोरा नाले में मिला बहे युवक का शव - डौंडीलोहारा के बिजोरा नाले में मिला बहे युवक का शव

बालोद के डौंडीलोहारा में बिजोरा नाले में बहे युवक के शव को तीन दिनों बाद खोजा जा सका है. स्थानीय टीम के असफल होने पर रायपुर से टीम बुलाई गई थी. जिसने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव नाले से निकाला. युवक दुर्ग का रहने वाला था. balod district news

डौंडीलोहारा के बिजोरा नाले में मिला बहे युवक का शव
डौंडीलोहारा के बिजोरा नाले में मिला बहे युवक का शव
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:41 PM IST

बालोद : जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत मंगलवार की सुबह करीबन 7 बजे ग्राम बिजोरा के नाले (Bijora drain of Dundilohara ) में बहे युवक की 52 घंटे के बाद लाश मिली हैं. पिरीद और पापरा गांव के बीच के नाले में तैरती हुई लाश मिली हैं. आपको बता दें कि दुर्ग से यह युवक टाइल्स का काम करने डौंडीलोहारा क्षेत्र में आया था. जहां वो अपने दोस्तों के साथ नाले में नहाने गया था. नाले का बहाव काफी तेज था जिसमें युवक बह गया. बीते 52 घंटे से ज्यादा से एनडीआरएफ की टीमबिजोरा नाले में बहे युवक कोमल साहू तलाश कर रही (Dead body of a youth found in Bijora drain ) थी.


कब बरामद किया गया शव : गुरुवार दोपहर 12 बजे पिरीद और पापरा के बीच नाले में युवक का शव पानी मे तैरते हुए मिला है. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक दुर्ग जिले का निवासी था. घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था. जो इस क्षेत्र में आया हुआ था. परिजन भी 52 घंटे से काफी परेशान थे उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

रायपुर की टीम ने खोजा शव : प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर नाले में बहे युवक को खोजने की कोशिश की गई. लेकिन जब स्थानीय स्तर पर किसी तरह का प्रयास मददगार साबित नही हुआ तो रायपुर से एनडीआरएफ की टीम ने को बुलाया गया.

क्यों हुआ हादसा : ग्राम बिजोरा के सरपंच अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि '' पुल बनाने को लेकर मंत्री से चर्चा कर चुके हैं और पुल बनाने सर्वे भी किया जा चुका है 8 फीट का चेकडेम है जहां पुल बना हुआ है लेकिन कई जगहों का पानी आने से बाढ़ की स्थिति बन ही जाती है.''

पुल नहीं होने से हादसा : यहां 4 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से नया पुल बनाने का काम शुरू हो चुका है. पुल का काम अधूरा होने से बाढ़ का सामना करना पड़ता है. यहां पर जो पुल बन रहा है उसकी लंबाई 120 मीटर बताई जा रही है. पुल के अलावा हितेकसा की ओर 103 मीटर और माटरी की ओर 143 मीटर लंबी पहुंच मार्ग भी बनाया जा रहा है.balod district news

बालोद : जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत मंगलवार की सुबह करीबन 7 बजे ग्राम बिजोरा के नाले (Bijora drain of Dundilohara ) में बहे युवक की 52 घंटे के बाद लाश मिली हैं. पिरीद और पापरा गांव के बीच के नाले में तैरती हुई लाश मिली हैं. आपको बता दें कि दुर्ग से यह युवक टाइल्स का काम करने डौंडीलोहारा क्षेत्र में आया था. जहां वो अपने दोस्तों के साथ नाले में नहाने गया था. नाले का बहाव काफी तेज था जिसमें युवक बह गया. बीते 52 घंटे से ज्यादा से एनडीआरएफ की टीमबिजोरा नाले में बहे युवक कोमल साहू तलाश कर रही (Dead body of a youth found in Bijora drain ) थी.


कब बरामद किया गया शव : गुरुवार दोपहर 12 बजे पिरीद और पापरा के बीच नाले में युवक का शव पानी मे तैरते हुए मिला है. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक दुर्ग जिले का निवासी था. घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था. जो इस क्षेत्र में आया हुआ था. परिजन भी 52 घंटे से काफी परेशान थे उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

रायपुर की टीम ने खोजा शव : प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर नाले में बहे युवक को खोजने की कोशिश की गई. लेकिन जब स्थानीय स्तर पर किसी तरह का प्रयास मददगार साबित नही हुआ तो रायपुर से एनडीआरएफ की टीम ने को बुलाया गया.

क्यों हुआ हादसा : ग्राम बिजोरा के सरपंच अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि '' पुल बनाने को लेकर मंत्री से चर्चा कर चुके हैं और पुल बनाने सर्वे भी किया जा चुका है 8 फीट का चेकडेम है जहां पुल बना हुआ है लेकिन कई जगहों का पानी आने से बाढ़ की स्थिति बन ही जाती है.''

पुल नहीं होने से हादसा : यहां 4 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से नया पुल बनाने का काम शुरू हो चुका है. पुल का काम अधूरा होने से बाढ़ का सामना करना पड़ता है. यहां पर जो पुल बन रहा है उसकी लंबाई 120 मीटर बताई जा रही है. पुल के अलावा हितेकसा की ओर 103 मीटर और माटरी की ओर 143 मीटर लंबी पहुंच मार्ग भी बनाया जा रहा है.balod district news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.