बालोद: रनचिरई थाना क्षेत्र में परसाही नहर के पास एक और शव मिला है. यह थाना बालोद जिले के आखिरी छोर का क्षेत्र है. दुर्ग और पाटन से लगे होने के कारण ये मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है. पुलिस इस मामले को डबल मर्डर से जोड़कर देख रही है.
मृतक दुर्ग शहर का एक निजी स्कूल का संचालक और उसका अकाउंटेंट है. सोमवार को स्कूल के अकाउंटेंट का शव दुर्ग और बालोद जिले के बॉर्डर पर मिला था. मृतक के सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
लावारिस हालत में मिली गाड़ी
जिन दो लोगों की लाश मिली है, उसमें आनंदराम उइके अकाउंटेंट और विजय नंदा वानखेडे संचालक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अकाउंटेंट और संचालक किसी काम से सोमवार को साथ में निकले थे, लेकिन दोनों घर वापस नहीं आए. उन दोनों की गाड़ी भी सड़क पर लावारिस हालत में मिली है.