ETV Bharat / state

डबल मर्डर की आशंका, परसाही नहर के पास मिला दूसरा शव

दुर्ग-बालोद सीमा पर एक और शव मिला है. इससे पहले सोमवार को दुर्ग-पाटन सीमा पर एक शव मिला था. दोनों मृतक एक निजी स्कूल के संचालक और अकाउंटेट था.

Dead body of a man found in Balod
नहर के पास मिला शव
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:34 AM IST


बालोद: रनचिरई थाना क्षेत्र में परसाही नहर के पास एक और शव मिला है. यह थाना बालोद जिले के आखिरी छोर का क्षेत्र है. दुर्ग और पाटन से लगे होने के कारण ये मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है. पुलिस इस मामले को डबल मर्डर से जोड़कर देख रही है.

नहर के पास मिला शव

मृतक दुर्ग शहर का एक निजी स्कूल का संचालक और उसका अकाउंटेंट है. सोमवार को स्कूल के अकाउंटेंट का शव दुर्ग और बालोद जिले के बॉर्डर पर मिला था. मृतक के सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

लावारिस हालत में मिली गाड़ी
जिन दो लोगों की लाश मिली है, उसमें आनंदराम उइके अकाउंटेंट और विजय नंदा वानखेडे संचालक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अकाउंटेंट और संचालक किसी काम से सोमवार को साथ में निकले थे, लेकिन दोनों घर वापस नहीं आए. उन दोनों की गाड़ी भी सड़क पर लावारिस हालत में मिली है.


बालोद: रनचिरई थाना क्षेत्र में परसाही नहर के पास एक और शव मिला है. यह थाना बालोद जिले के आखिरी छोर का क्षेत्र है. दुर्ग और पाटन से लगे होने के कारण ये मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है. पुलिस इस मामले को डबल मर्डर से जोड़कर देख रही है.

नहर के पास मिला शव

मृतक दुर्ग शहर का एक निजी स्कूल का संचालक और उसका अकाउंटेंट है. सोमवार को स्कूल के अकाउंटेंट का शव दुर्ग और बालोद जिले के बॉर्डर पर मिला था. मृतक के सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

लावारिस हालत में मिली गाड़ी
जिन दो लोगों की लाश मिली है, उसमें आनंदराम उइके अकाउंटेंट और विजय नंदा वानखेडे संचालक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अकाउंटेंट और संचालक किसी काम से सोमवार को साथ में निकले थे, लेकिन दोनों घर वापस नहीं आए. उन दोनों की गाड़ी भी सड़क पर लावारिस हालत में मिली है.

Intro:बालोद

बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही केनाल किनारे लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई यह थाना क्षेत्र बालोद जिले के अंतिम छोर का क्षेत्र है एवं दुर्ग एवं पाटन से लगा हुआ है जिसके कारण मामला हाईप्रोफाइल हो गया और दुर्ग पुलिस फॉरेंसिक एवं बालोत पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर मौजूद रहे लाश पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था मामला डबल मर्डर से जोड़कर देखा जा रहा है।


Body:वीओ - मिली जानकारी के अनुसार इस मर्डर को डबल मर्डर से जोड़कर देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि यह दुर्ग शहर का एक निजी स्कूल का संचालक व उसका अकाउंटेंट है सोमवार को स्कूल के अकाउंटेंट का शो दुर्ग एवं बालोद जिला के बॉर्डर में मिला था साथ ही दोनों की हत्या का पैटर्न भी बिल्कुल एक समान बताया जा रहे हैं दोनों की सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार किया गया है जानलेवा हमले से दोनों की मौके पर मौत होना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

वीओ - जिन दो लोगों की लाश मिली है उसमें सबसे पहले सोमवार को आनंदराम उइके अकाउंटेंट एवं विजय नंदा वानखेडे संचालक बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार अकाउंटेंट और संचालक किसी काम से सोमवार को साथ में निकले थे लेकिन दोनों घर वापस नहीं आए उन दोनों की गाड़ी भी सड़क पर लावारिस हालत में मिली हुई थी।


Conclusion:मामले को दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए बालोद जिला पुलिस द्वारा फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और दुर्ग पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार यह डबल मर्डर का मामला है

बाइट - डी. आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.