ETV Bharat / state

बालोद में लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़ - crowd increased in market before lockdown in balod

बालोद जिले में शनिवार शाम से अगले 240 घंटों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन से पहले बाजारों में अच्छी खासी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखी.

crowded market
बाजारों में भीड़
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 3:09 PM IST

बालोद : बालोद जिले में शनिवार शाम से अगले 240 घंटों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. पुलिस प्रशासन लोगों को समझाइश दे रही है, लॉकडाउन से पहले बाजारों में अच्छी खासी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखी.

बालोद में लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़
इन बाजारों में दिख रही भीड़

बालोद जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. जिला मुख्यालय, दल्ली राजहरा, गुरुर, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा सहित सभी शहरों में लॉकडाउन के पहले बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग जरूरत का सामान खरीदने बाजार में निकले. शनिवार शाम 6 बजे से पूरे बालोद जिले में लॉकडाउन प्रभावशाली रहेगा.

CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ के 3 जिले आज से होंगे लॉक, टोटल 7 में सबकुछ बंद

बालोद के आंकडे़ं

वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक रोजाना 300 से अधिक मरीजों की पहचान हो रही. अब तक 2,23,104 लोगों का सैंपल जांच किया जा चुकी है. जिले में कुल 12,375 लोग संक्रमित हो चुकें हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,973 है, साथ ही 10,271 ऐसे मरीज हैं जो कि स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 132 हो चुकी है. होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 886 है.

प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के केस

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर2622
दुर्ग1786
राजनांदगांव1149
बिलासपुर687
महासमुंद548

9 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस11,447
कुल एक्टिव केस76868
अबतक कुल पॉजिटिव408678
शक्रवार को मौत63
अबतक कुल मौत4654

9 दिन में 69,491 मरीज

तारीख नए मरीज

1 अप्रैल4617
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447

बालोद : बालोद जिले में शनिवार शाम से अगले 240 घंटों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. पुलिस प्रशासन लोगों को समझाइश दे रही है, लॉकडाउन से पहले बाजारों में अच्छी खासी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखी.

बालोद में लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़
इन बाजारों में दिख रही भीड़

बालोद जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. जिला मुख्यालय, दल्ली राजहरा, गुरुर, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा सहित सभी शहरों में लॉकडाउन के पहले बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग जरूरत का सामान खरीदने बाजार में निकले. शनिवार शाम 6 बजे से पूरे बालोद जिले में लॉकडाउन प्रभावशाली रहेगा.

CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ के 3 जिले आज से होंगे लॉक, टोटल 7 में सबकुछ बंद

बालोद के आंकडे़ं

वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक रोजाना 300 से अधिक मरीजों की पहचान हो रही. अब तक 2,23,104 लोगों का सैंपल जांच किया जा चुकी है. जिले में कुल 12,375 लोग संक्रमित हो चुकें हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,973 है, साथ ही 10,271 ऐसे मरीज हैं जो कि स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 132 हो चुकी है. होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 886 है.

प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के केस

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर2622
दुर्ग1786
राजनांदगांव1149
बिलासपुर687
महासमुंद548

9 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस11,447
कुल एक्टिव केस76868
अबतक कुल पॉजिटिव408678
शक्रवार को मौत63
अबतक कुल मौत4654

9 दिन में 69,491 मरीज

तारीख नए मरीज

1 अप्रैल4617
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.