ETV Bharat / state

Crime News Balod: बिना जीपीएस और फास्टेग वाली गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर, पुलिस ने 12 घंटे में ऐसे पकड़ा

बिना जीपीएस और फास्टेग वाला ट्रक चोरी मामले में पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपी को खोज निकाला. चोर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला ड्राइवर ही निकला, जो चुराए हुए ट्रक को बेचने की फिराक में था. पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी बैरियर के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था. looking to sell the truck

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 11:38 PM IST

Police arrested truck thief
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बालोद: राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसका ठेका मैसर्स कन्हैयालाल अग्रवाल रोड कंस्ट्रक्शन को मिला है. इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला ड्राइवर बिना डीपीएस और बिना फास्टैग वाली एक 12 लाख रुपए की ट्रक को लेकर फरार हो गया था. आरोपी को बालोद थाने की टीम ने 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया. आरोपी मध्य प्रदेश के मंडला जिले का रहने वाला है और बालोद से गाड़ी लेकर वह मंडला की ओर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला मध्य प्रदेश को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह ट्रक को बेचने के फिराक में था.

पुलिस ने 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ ने बताया कि "शिकायत के बाद पुलिस आरोपी का लगातार पीछा कर रही थी और जब वह पकड़ा गया तो हाईवा को बैरियर में छोड़कर आरोपी भाग गया. उक्त चोरी का पता लगाने में करीब 800 सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले गए."

Pandariya crime news : अंतरराज्यीय चोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, लाखों की हुई थी चोरी


निर्माण कार्य में लगा था ट्रक: थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि "कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी बीआर साहू पिता स्व. लतेल साहू उम्र 53 साल ग्राम ठाठापुर (रामपुर) थाना सहसपुर लोहरा जिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात में दानीटोला में रोड बनाने में लगे हाईवा ट्रक सीजी 07 जेसी 9984 को आरोपी चालक विनोद कुमार चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर थाना बालोद में केस दर्ज कर जांच में लिया गया."

नेशनल हाइवे पर पीछा करती रही टीम: मामले में एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर और साइबर सेल प्रभारी ने एक विशेष टीम बनाई. टीम ने रोड में लगे सभी नेशनल हाईवे में पड़ने वाले टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसी फुटेज का मिलान कर आरोपी और चोरी गए हाईवा को देखने के बाद टीम आरोपी का पीछा कर रही थी. आरोपी ने छत्तीसगढ़ पॉसिंग का वाहन को देखने के बाद हाईवा को पाण्डू तला बेरियर के पास छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. इसे तकनीकी के सहारे गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बालोद: राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसका ठेका मैसर्स कन्हैयालाल अग्रवाल रोड कंस्ट्रक्शन को मिला है. इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला ड्राइवर बिना डीपीएस और बिना फास्टैग वाली एक 12 लाख रुपए की ट्रक को लेकर फरार हो गया था. आरोपी को बालोद थाने की टीम ने 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया. आरोपी मध्य प्रदेश के मंडला जिले का रहने वाला है और बालोद से गाड़ी लेकर वह मंडला की ओर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार निवासी ओडरे माल मंडला मध्य प्रदेश को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह ट्रक को बेचने के फिराक में था.

पुलिस ने 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ ने बताया कि "शिकायत के बाद पुलिस आरोपी का लगातार पीछा कर रही थी और जब वह पकड़ा गया तो हाईवा को बैरियर में छोड़कर आरोपी भाग गया. उक्त चोरी का पता लगाने में करीब 800 सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले गए."

Pandariya crime news : अंतरराज्यीय चोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, लाखों की हुई थी चोरी


निर्माण कार्य में लगा था ट्रक: थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि "कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी बीआर साहू पिता स्व. लतेल साहू उम्र 53 साल ग्राम ठाठापुर (रामपुर) थाना सहसपुर लोहरा जिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात में दानीटोला में रोड बनाने में लगे हाईवा ट्रक सीजी 07 जेसी 9984 को आरोपी चालक विनोद कुमार चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर थाना बालोद में केस दर्ज कर जांच में लिया गया."

नेशनल हाइवे पर पीछा करती रही टीम: मामले में एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर और साइबर सेल प्रभारी ने एक विशेष टीम बनाई. टीम ने रोड में लगे सभी नेशनल हाईवे में पड़ने वाले टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसी फुटेज का मिलान कर आरोपी और चोरी गए हाईवा को देखने के बाद टीम आरोपी का पीछा कर रही थी. आरोपी ने छत्तीसगढ़ पॉसिंग का वाहन को देखने के बाद हाईवा को पाण्डू तला बेरियर के पास छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. इसे तकनीकी के सहारे गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.