ETV Bharat / state

संजारी बालोद में 19 और डौंडीलोहारा में 20 चक्रों में की जाएगी गणना - माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त

डौंडीलोहारा, संजारी बालोद और गुंडरदेही में 23 मई को सुबह 8 बजे से वोटिंग काउंटिंग शुरू की जाएगी. डौंडीलोहारा के 267 मतदान केंद्रों की मतगणना 20 चक्रों में और गुंडरदेही की 286 मतदान केंद्रों की मतगणना 21 चक्रों में की जाएगी

20 चक्रों में की जाएगी गणना
author img

By

Published : May 22, 2019, 11:28 PM IST

बालोद : जिले के तीन विधानसभा डौंडीलोहारा, संजारी बालोद और गुंडरदेही में 23 मई को सुबह 8 बजे से वोटिंग काउंटिंग शुरू की जाएगी. यह मतगणना पाकुरभाठ स्थित लाइवलीहुड कॉलेज की जाएगी. मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.

20 चक्रों में की जाएगी गणना

विधानसभा संजारी बालोद के 257 मतदान केंद्रों की गणना 19 चक्रों में की जाएगी. डौंडीलोहारा के 267 मतदान केंद्रों की मतगणना 20 चक्रों में और गुंडरदेही की 286 मतदान केंद्रों की मतगणना 21 चक्रों में की जाएगी.

माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गणना अलग-अलग मतगणना हॉल में की जाएगी. प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल पर मशीन की गणना की जाएगी. मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. प्रत्येक गणना टेबल मतगणना पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही प्रत्येक टेबल में ईसीआई के निर्देशानुसार एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो कुछ टेबल में पूरी मतदान प्रक्रिया अवलोकन कर जानकारों को रिपोर्ट देंगे. मशीन से गणना खत्म होने के बाद वीवीपीएटी का अनिवार्य सत्यापन शुरू कर दिया जाएगा. डाक मतपत्रों की गणना पूरी होने तक ईवीएम के राउंड की गणना नहीं रोकी जाएगी.

परिधि के अंदर किसी भी वाहन को अनुमति पर रोक
सभी मतदान केंद्रों में त्रि-स्तरीय घेराबंदी की गई है. पहला और बाहरी घेरा पैदल क्षेत्र के रूप में 100 मीटर के घेरे को अंकित किया गया है. इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं दूसरा और मध्यम घेरा मतगणना परिसर भवन के द्वार पर होगा. इस घेरे में किसी व्यक्ति को प्रवेश देने से पहले पहचान पत्र की जांच की जाएगी और सुरक्षाकर्मी द्वारा उनकी तलाशी भी ली जाएगी. तीसरा और अंदरूनी घेरा मतगणना हाल में होगा.

घूमने की इजाजत नहीं
प्रत्येक मतगणना अभिकर्ता के लिए टेबल निर्धारित की जाएगी, उन्हें उन्हीं टेबल पर बैठने की अनुमति होगी. उन्हें हाल के चारों ओर घूमने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रतिभागी उम्मीदवार की तरफ से केवल एक व्यक्ति टेबल पर उपस्थित रह सकेंगे. मोबाइल फोन को सेंटर में जमा कराया जाएगा.

बालोद : जिले के तीन विधानसभा डौंडीलोहारा, संजारी बालोद और गुंडरदेही में 23 मई को सुबह 8 बजे से वोटिंग काउंटिंग शुरू की जाएगी. यह मतगणना पाकुरभाठ स्थित लाइवलीहुड कॉलेज की जाएगी. मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.

20 चक्रों में की जाएगी गणना

विधानसभा संजारी बालोद के 257 मतदान केंद्रों की गणना 19 चक्रों में की जाएगी. डौंडीलोहारा के 267 मतदान केंद्रों की मतगणना 20 चक्रों में और गुंडरदेही की 286 मतदान केंद्रों की मतगणना 21 चक्रों में की जाएगी.

माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गणना अलग-अलग मतगणना हॉल में की जाएगी. प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल पर मशीन की गणना की जाएगी. मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. प्रत्येक गणना टेबल मतगणना पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही प्रत्येक टेबल में ईसीआई के निर्देशानुसार एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो कुछ टेबल में पूरी मतदान प्रक्रिया अवलोकन कर जानकारों को रिपोर्ट देंगे. मशीन से गणना खत्म होने के बाद वीवीपीएटी का अनिवार्य सत्यापन शुरू कर दिया जाएगा. डाक मतपत्रों की गणना पूरी होने तक ईवीएम के राउंड की गणना नहीं रोकी जाएगी.

परिधि के अंदर किसी भी वाहन को अनुमति पर रोक
सभी मतदान केंद्रों में त्रि-स्तरीय घेराबंदी की गई है. पहला और बाहरी घेरा पैदल क्षेत्र के रूप में 100 मीटर के घेरे को अंकित किया गया है. इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं दूसरा और मध्यम घेरा मतगणना परिसर भवन के द्वार पर होगा. इस घेरे में किसी व्यक्ति को प्रवेश देने से पहले पहचान पत्र की जांच की जाएगी और सुरक्षाकर्मी द्वारा उनकी तलाशी भी ली जाएगी. तीसरा और अंदरूनी घेरा मतगणना हाल में होगा.

घूमने की इजाजत नहीं
प्रत्येक मतगणना अभिकर्ता के लिए टेबल निर्धारित की जाएगी, उन्हें उन्हीं टेबल पर बैठने की अनुमति होगी. उन्हें हाल के चारों ओर घूमने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रतिभागी उम्मीदवार की तरफ से केवल एक व्यक्ति टेबल पर उपस्थित रह सकेंगे. मोबाइल फोन को सेंटर में जमा कराया जाएगा.

Intro:CG_BALOD_2205_RITESH_COUNTING STHAL_SHOOT

बालोद बालोद जिले में मतगणना स्थल पाकुर भाठ स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में होगा बालोद जिले में कांकेर लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कल सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी तीन विधानसभा क्षेत्रों में डौंडीलोहारा संजारी बालोद और गुंडरदेही शामिल है मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए

विधानसभा संजारी बालोद के 257 मतदान केंद्रों की गणना 19 चक्रों में की जाएगी विधानसभा डौंडीलोहारा के 267 मतदान केंद्रों की मतगणना 20 चक्रों में की जाएगी विधानसभा गुंडरदेही की 286 मतदान केंद्रों की मतगणना 21 चक्रों में की जाएगी

तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गणना अलग अलग मतगणना हालों में की जाएगी प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 मतगणना टेबल में मशीन की गणना की जाएगी मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा प्रत्येक गणना टेबल मतगणना पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही प्रत्येक टेबल में ईसीआई के निर्देशानुसार एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो कुछ टेबल में पूरी मतदान प्रक्रिया अवलोकन कर आप जानवर को रिपोर्ट देंगे मशीन से गणना समाप्त होने के पश्चात वीवीपीएटी का अनिवार्य सत्यापन प्रारंभ कर दिया जाएगा डाक मतपत्रों की गणना पूर्ण होने तक ईवीएम के राउंड की गणना नहीं रोकी जाएगी

सभी मतदान केंद्रों में त्रिस्तरीय घेराबंदी की गई है पहला और बाहरी घेरा पैदल क्षेत्र के रूप में 100 मीटर के घेरे को चिन्ना अंकित किया गया है इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी दूसरा और मध्यम खेरा मतगणना परिसर भवन के द्वार पर होगा इस गहरे में किसी व्यक्ति को प्रवेश देने से पहले पहचान पत्र की जांच की जाएगी तथा सुरक्षा कर्मी द्वारा उनकी तलाशी भी ली जाएगी तीसरा और अंदरूनी घेरा मतगणना हाल पर होगा

प्रत्येक मतगणना अभिकर्ता के लिए टेबल निर्धारित की जाएगी उन्हें उन्हीं टेबल पर बैठने की अनुमति होगी उन्हें हाल के चारों ओर घूमने की इजाजत नहीं होगी बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जावेगा प्रतिभागी उम्मीदवार की तरफ से केवल एक व्यक्ति एक बार में टेबल पर उपस्थित रह सकेंगे मतगणना केंद्र में आप जानवर आरो तथा ए आर ओ के अतिरिक्त किसी को भी मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के उपकरण रखने के अनुमति नहीं होगी मोबाइल फोन रखने के लिए मोबाइल सेंटरों में अपनी मोबाइल जमा करनी होगी


रितेश तंबोली ईटीवी भारत बालोद


Body:CG_BALOD_2205_RITESH_COUNTING STHAL_SHOOT


Conclusion:CG_BALOD_2205_RITESH_COUNTING STHAL_SHOOT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.