बालोद : जिले के तीन विधानसभा डौंडीलोहारा, संजारी बालोद और गुंडरदेही में 23 मई को सुबह 8 बजे से वोटिंग काउंटिंग शुरू की जाएगी. यह मतगणना पाकुरभाठ स्थित लाइवलीहुड कॉलेज की जाएगी. मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.
विधानसभा संजारी बालोद के 257 मतदान केंद्रों की गणना 19 चक्रों में की जाएगी. डौंडीलोहारा के 267 मतदान केंद्रों की मतगणना 20 चक्रों में और गुंडरदेही की 286 मतदान केंद्रों की मतगणना 21 चक्रों में की जाएगी.
माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गणना अलग-अलग मतगणना हॉल में की जाएगी. प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल पर मशीन की गणना की जाएगी. मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. प्रत्येक गणना टेबल मतगणना पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही प्रत्येक टेबल में ईसीआई के निर्देशानुसार एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो कुछ टेबल में पूरी मतदान प्रक्रिया अवलोकन कर जानकारों को रिपोर्ट देंगे. मशीन से गणना खत्म होने के बाद वीवीपीएटी का अनिवार्य सत्यापन शुरू कर दिया जाएगा. डाक मतपत्रों की गणना पूरी होने तक ईवीएम के राउंड की गणना नहीं रोकी जाएगी.
परिधि के अंदर किसी भी वाहन को अनुमति पर रोक
सभी मतदान केंद्रों में त्रि-स्तरीय घेराबंदी की गई है. पहला और बाहरी घेरा पैदल क्षेत्र के रूप में 100 मीटर के घेरे को अंकित किया गया है. इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं दूसरा और मध्यम घेरा मतगणना परिसर भवन के द्वार पर होगा. इस घेरे में किसी व्यक्ति को प्रवेश देने से पहले पहचान पत्र की जांच की जाएगी और सुरक्षाकर्मी द्वारा उनकी तलाशी भी ली जाएगी. तीसरा और अंदरूनी घेरा मतगणना हाल में होगा.
घूमने की इजाजत नहीं
प्रत्येक मतगणना अभिकर्ता के लिए टेबल निर्धारित की जाएगी, उन्हें उन्हीं टेबल पर बैठने की अनुमति होगी. उन्हें हाल के चारों ओर घूमने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रतिभागी उम्मीदवार की तरफ से केवल एक व्यक्ति टेबल पर उपस्थित रह सकेंगे. मोबाइल फोन को सेंटर में जमा कराया जाएगा.