बालोद : राज्य सरकार की कृषि नीतियों को लेकर बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर एक दिवसीय धरना दिया. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं की लिस्ट जारी की है. इसमें वे नेता शामिल है जिन्होंने धान खरीदी केंद्र में जाकर धान बेचे हैं. ये लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रतीराम कुसमा ने कहा कि भाजपा के यह नेता स्पष्ट रूप से किसानों के साथ आगे आए. साथ ही केंद्र सरकार की तीन कृषि नीतियों का विरोध करें या फिर शांति से अपने घरों में बैठे. राज्य सरकार की नीतियों को लेकर लोगों को गुमराह न करें. जिले के प्रवक्ता रत्तीराम कोसमा ने कहा कि भाजपा नेता खुद खरीदी केंद्रों में धान बेचते हैं. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि जो धरना दिया जा रहा है वह बिल्कुल ही दिखावे जैसा है. एक तो केंद्र की कृषि नीतियां खराब है और छत्तीसगढ़ में इतनी अच्छी धान खरीदी की व्यवस्था है, किसान लाभ ले रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं. छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ हुआ है. वह आज सुकून की नींद सो रहे हैं.
पढ़ें : लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी
बीजेपी के 27 किसान नेताओं की सूची जारी
- पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू
- जिले के महामंत्री प्रमोद जैन
- किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहू
- जिले के उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू
- पूर्व जिला उपाध्यक्ष
- पूर्व विधायक प्रीतम साहू
- जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू
- जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर
- जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज
- ग्रामीण मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख
- वर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू
- डौंडीलोहारा की पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम सहित 27 लोगों की सूची जारी की गई है