बालोद: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शव यात्रा भी निकाली.
कांग्रेसियों ने कहा कि. अच्छे दिनों का वादा लेकर सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन दिनों देशवासियों को रुला रही है. यहां पर 70 वर्षों की तुलना यहां की भाजपा सरकार करती है. परंतु 7 वर्षों में ही महंगाई के आंकड़ों ने आसमान छू लिया है और लोगों की जेब अब खाली हो चुकी है.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ दंतेवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन, घरों के सामने दिया धरना
70 सालों पर भारी सात साल
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जुमलेबाज सरकार है. अच्छे दिनों का वादा लेकर सत्ता में आने के बाद, सबसे बुरे दिन दिखला रही है. यहां पर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और पेट्रोल और डीजल के दाम शतक मारने की ओर हैं. इसके साथ ही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि, खाने की तेल की कीमतें आसमान छू रही है. कुछ दिनों में ऐसा लगता है कि, तेल लोगों की पहुंच से दूर ना हो जाए. जिसके कारण किचन का स्वाद और बजट भी बिगड़ चुका है. छोटे वर्ग के लोगों को जीवन यापन करने में कठिनाई महसूस हो रही है. यहां पर अब कीमतों को काबू में लाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही जिस तरह महंगाई बढ़ रही है आने वाले दिनों में यहां की जनता केंद्र सरकार को जमकर धूल चटाने वाली है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल, घरों के सामने दिया धरना
मोदी सरकार के खिलाफ किया हमला
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां जान सस्ती हो गई है. जिस तरह केंद्र सरकार की नीतियां हैं इसके कारण आम लोगों की जेब ढीली हो चुकी है. जब से मोदी सरकार आई है देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है