ETV Bharat / state

ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुद्दे पर बयान से बच रहे कांग्रेस नेता, सुनिए क्या कह गए युवा कांग्रेस अध्यक्ष - बयान से बच रहे कांग्रेस नेता

छत्तीसगढ़ में ढ़ाई-ढाई साल (Dhai Dhai sal)के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कई नेता बयान से भागते नजर आ रहे हैं. ऐसे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Youth Congress State President) पूर्णचंद्र पाढ़ी (Poornachandra Padhi) ने भी मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल से किनारा करते हुए कहा कि हम सब एक हैं और मैं इस विषय में कुछ भी नहीं कह सकता.

congress leaders avoiding statements
बयान से बच रहे कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 9:36 PM IST

बालोदः छत्तीसगढ़ के बालोद में ढ़ाई-ढ़ाई साल (Dhai Dhai sal) के फार्मूले को लेकर सियासत (Siyasat) गरमाई हुई है. ऐसे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Youth Congress State President) पूर्णचंद्र पाढ़ी (Poornachandra Padhi) ने मामले से किनारा करते हुए कहा कि हम सब एक हैं और मैं इस विषय में कुछ भी नहीं कह सकता. दरअसल उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में यह सब हो रहा था, तो वह युवा कांग्रेस की बैठक (youth congress meeting) के काम से गए हुए थे. इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुद्दे पर बयान से बच रहे कांग्रेस नेता

क्या कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ देंगे 'हाथ' ?

उन्होंने कहा कि उनके लिए भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) और टी.एस.सिंह देव (T.S.singhdev) दोनों एक समान हैं. उन्होंने विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा (Sangita sinha)को भी आदरणीय बताते हुए कहा कि मैं छोटा कार्यकर्ता हूं, इस विषय पर मैं कुछ भी नहीं कह सकता.

हम छोटे कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि हम छोटे कार्यकर्ता हैं और यह सब बात हम नहीं कह सकते. हमें संगठन द्वारा जो भी कार्य किए जाते हैं, उन्हें हम पूरा करने की कोशिश करते हैं. दरअसल, पूर्णचंद पाढ़ी बालोद जिले में विधानसभा स्तरीय युवक कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल होने आए हुए थे.

हम गए थे सांसद घेराव करने

इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम भले दिल्ली में थे, लेकिन हम संसद घेरने गए हुए थे. हमें इन सब विषय के बारे में कुछ जानकारी नहीं है. और मैं इस पर ज्यादा कुछ कहना भी नहीं चाहता क्योंकि हमें जीतना करने को कहा जाता है पार्टी की ओर से हम वही करते हैं.

बालोदः छत्तीसगढ़ के बालोद में ढ़ाई-ढ़ाई साल (Dhai Dhai sal) के फार्मूले को लेकर सियासत (Siyasat) गरमाई हुई है. ऐसे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Youth Congress State President) पूर्णचंद्र पाढ़ी (Poornachandra Padhi) ने मामले से किनारा करते हुए कहा कि हम सब एक हैं और मैं इस विषय में कुछ भी नहीं कह सकता. दरअसल उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में यह सब हो रहा था, तो वह युवा कांग्रेस की बैठक (youth congress meeting) के काम से गए हुए थे. इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुद्दे पर बयान से बच रहे कांग्रेस नेता

क्या कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ देंगे 'हाथ' ?

उन्होंने कहा कि उनके लिए भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) और टी.एस.सिंह देव (T.S.singhdev) दोनों एक समान हैं. उन्होंने विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा (Sangita sinha)को भी आदरणीय बताते हुए कहा कि मैं छोटा कार्यकर्ता हूं, इस विषय पर मैं कुछ भी नहीं कह सकता.

हम छोटे कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि हम छोटे कार्यकर्ता हैं और यह सब बात हम नहीं कह सकते. हमें संगठन द्वारा जो भी कार्य किए जाते हैं, उन्हें हम पूरा करने की कोशिश करते हैं. दरअसल, पूर्णचंद पाढ़ी बालोद जिले में विधानसभा स्तरीय युवक कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल होने आए हुए थे.

हम गए थे सांसद घेराव करने

इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम भले दिल्ली में थे, लेकिन हम संसद घेरने गए हुए थे. हमें इन सब विषय के बारे में कुछ जानकारी नहीं है. और मैं इस पर ज्यादा कुछ कहना भी नहीं चाहता क्योंकि हमें जीतना करने को कहा जाता है पार्टी की ओर से हम वही करते हैं.

Last Updated : Sep 23, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.