ETV Bharat / state

बालोद: आईशोलेशन केंद्र में भर्ती मरीज से कलेक्टर ने की फोन पर बात, पूछा सेंटर की स्थिति - Covid 19 Hospital of Balod

बालोद कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर का बाहर से जायजा लिया है. इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों से फोन पर बात की. इसके साथ ही जिले के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

Balod Collector Janmejaya Mahobe
कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:44 PM IST

बालोद: जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आइसोलेशन सेंटर्स भी स्थापित किए जा रहे हैं. कुछ जगहों से व्यवस्थाओं में कमी को लेकर मरीजों की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों से फोन पर बात भी की और आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण भी किया गया. मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि यहां व्यवस्था अच्छी है. भोजन, नाश्ता अच्छा मिल रहा है.

Balod Collector Janmejaya Mahobe
कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा

कलेक्टर ने कोविड केयर और आइसोलेशन केंद्र के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को नोडल नियुक्त की भी किया गया है. जिले में कई आइसोलेशन केंद्र बनाए जा रहे हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी पूरी सतर्कता से अब निर्णय ले रही है.

होम आइसोलेशन प्रक्रिया के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव-रोकथाम और होम आइसोलेशन प्रक्रिया के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालोद में की गई है, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा. जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर संजीव ग्लेड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. कंट्रोल रूम का नंबर 9479090732, 9479090742, 9479090752 है.

कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जिले में कोविड-19 से संक्रमित पॉजिटिव मरीज के उपचार के लिए जिला मुख्यालय में कोविड हॉस्पिटल और विकासखंड स्तर पर कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं. मरीजों के इलाज संबंधी सुविधाओं की सतत मॉनीटिरिंग कर समस्याओं के निराकरण संबंधी समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Balod Collector Janmejaya Mahobe
कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा

बालोद सहित अन्य विकासखंड के लिए ये हैं नोडल अधिकारी

कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार बालोद विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र लाईवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट के लिए विकास देशमुख, सहायक संचालक कौशल विकास (9893344550), डौंडी विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र मंगल भवन दल्लीराजहरा के लिए आदर्श साव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्याव्यवसायी (9981849309), एकलव्य स्कूल परिसर दल्लीराजहरा के लिए नरेन्द्र सिंह ठाकुर खेल अधिकारी (9685200210), आईटीआई डौण्डी के लिए ओमप्रकाश देशमुख जिला सांख्यिकी अधिकारी (9907809808) नियुक्त किए गए हैं.

गुरुर, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा विकासखंड में इनसे करें संपर्क

इसी तरह गुरूर विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र आईटीआई कॉलेज धनोरा के लिए प्रवीण चन्द्राकर, सहायक खनिज अधिकारी (9754133541), गुण्डरदेही विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र आईटीआई कॉलेज गुण्डरदेही के लिए अशोक सिंह जिला आबकारी अधिकारी (8770843441) और डौण्डीलोहारा विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र आईटीआई कॉलेज डौण्डीलोहरा के लिए एम एल उइके महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (9407790899) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

बालोद: जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आइसोलेशन सेंटर्स भी स्थापित किए जा रहे हैं. कुछ जगहों से व्यवस्थाओं में कमी को लेकर मरीजों की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों से फोन पर बात भी की और आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण भी किया गया. मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि यहां व्यवस्था अच्छी है. भोजन, नाश्ता अच्छा मिल रहा है.

Balod Collector Janmejaya Mahobe
कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा

कलेक्टर ने कोविड केयर और आइसोलेशन केंद्र के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को नोडल नियुक्त की भी किया गया है. जिले में कई आइसोलेशन केंद्र बनाए जा रहे हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी पूरी सतर्कता से अब निर्णय ले रही है.

होम आइसोलेशन प्रक्रिया के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव-रोकथाम और होम आइसोलेशन प्रक्रिया के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालोद में की गई है, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा. जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर संजीव ग्लेड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. कंट्रोल रूम का नंबर 9479090732, 9479090742, 9479090752 है.

कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जिले में कोविड-19 से संक्रमित पॉजिटिव मरीज के उपचार के लिए जिला मुख्यालय में कोविड हॉस्पिटल और विकासखंड स्तर पर कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं. मरीजों के इलाज संबंधी सुविधाओं की सतत मॉनीटिरिंग कर समस्याओं के निराकरण संबंधी समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Balod Collector Janmejaya Mahobe
कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा

बालोद सहित अन्य विकासखंड के लिए ये हैं नोडल अधिकारी

कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार बालोद विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र लाईवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट के लिए विकास देशमुख, सहायक संचालक कौशल विकास (9893344550), डौंडी विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र मंगल भवन दल्लीराजहरा के लिए आदर्श साव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्याव्यवसायी (9981849309), एकलव्य स्कूल परिसर दल्लीराजहरा के लिए नरेन्द्र सिंह ठाकुर खेल अधिकारी (9685200210), आईटीआई डौण्डी के लिए ओमप्रकाश देशमुख जिला सांख्यिकी अधिकारी (9907809808) नियुक्त किए गए हैं.

गुरुर, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा विकासखंड में इनसे करें संपर्क

इसी तरह गुरूर विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र आईटीआई कॉलेज धनोरा के लिए प्रवीण चन्द्राकर, सहायक खनिज अधिकारी (9754133541), गुण्डरदेही विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केन्द्र आईटीआई कॉलेज गुण्डरदेही के लिए अशोक सिंह जिला आबकारी अधिकारी (8770843441) और डौण्डीलोहारा विकासखंड के कोविड केयर/आइसोलेशन केंद्र आईटीआई कॉलेज डौण्डीलोहरा के लिए एम एल उइके महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (9407790899) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.