बालोद: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर ठंड बढ़ने लगी है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं बालोद में तापमान 19 डिग्री पहुंच गया है. बढ़ती ठंड की वजह से लोगों को काम पर जाने में समस्या हो रही है. लोग देर से घरों से निकलते हैं, वहीं जल्दी अपने घरों को आ जाते हैं.
बीते तीन-चार दिनों से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शाम ढलते ही लोग आग सेकते नजर आने लगते हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए पालिका ने राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था भी कर रखी है.
लोगों ने बताया कि बीते सप्ताह साल सबसे ठंडी रात महसूस की गई है. वहीं दिन का तापमान भी बहुत कम रहा है. अचानक बढ़ी ठंड की वजह से लोगों को खांसी और जुखाम जैसी बिमारियां हो रही है. अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली है'.