बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को बालोद जिले का दौरा किया. उन्होंने बालोद के सिर्री में आयोजित 75वें वार्षिक राज अधिवेशन कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने कहा कि बुजुर्गों ने शिक्षा, कृषि, अध्यात्म समेत सभी क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया है. राज्य को संस्कृति और समाज से जोड़ना पहली प्राथमिकता है. राजनीति ही समाज की दशा-दिशा तय करती है, लेकिन राजनीति में छत्तीसगढ़ के कम लोग हैं. सरकार राजभाषा को भी आगे बढ़ाने का काम कर रही है. सीएम ने यह भी कहा कि आज प्रदेश का किसान कर्जमुक्त है. उन्होंने धान खरीदी के लिए टोकन को लेकर यह भी कहा कि हम टोकन बढ़ाएंगे और जितनी जरूरत है, उतना टोकन देंगे.
वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत में भूपेश सरकार पर हमला बोला है. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं. किसान को धान बेचने के लिए भटकना पड़ रहा है. बार-बार नियम-कानून बदले जा रहें हैं. किसी किसान का रकबा11 एकड़ है तो एक एकड़ की फसल खरीदी जा रही है. किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. किसान को रात-रात भर जागकर टोकन लेना पड़ रहा है.
सीएम भूपेश ने रमन पर साधा निशाना
इस पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश ने कहा कि रमन सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. देशभर में चल रहे किसान आंदोलन पर रमन सिंह को बोलना चाहिए. भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि रमन सिंह बताएं कि वे किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं या नहीं. साथ ही सीएम ने कहा कि गिरदावरी के समय यदि किसी किसान का भूलवश रकबा कम हो गया है, तो किसान आवेदन दें. इस गलती को सुधार लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के विकास पर जोर
छत्तीसगढ़ में सामाजिक बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. सामाजिक संगठन से हमेशा समाज की उन्नति और विकास पर चर्चा होती है. विभिन्न समाज में हम जाते हैं और उनसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे विषयों पर चर्चा होती है. बालोद में भी छत्तीसगढ़ के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई है.
पढ़ें:किसान आंदोलनः किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर बैठक की
छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दो साल से देश में मंदी छाई हुई है लेकिन छत्तीसगढ़ में मंदी का असर नहीं है.
आदिवासी आंदोलन पर नजर, उचित कार्रवाई का भरोसा
नारायणपुर में आदिवासियों के आंदोलन को लेकर अधिकारी लगातार संपर्क में हैं. इस मामले में जो उचित होगा, वो कार्रवाई की जाएगी.
किसान आत्महत्या मामले पर भाजपा साध रही निशाना
गिरदावरी के समय यदि किसी किसान का भूलवश रकबा कम हो गया है. तो किसान आवेदन दें. इस गलती को सुधार लिया जाएगा. पटवारी के लिखने में मात्रात्मक त्रुटि हुई है. तो सरकार ने उसे गंभीरता से लिया है. इसके लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
रमन सिंह पर बरसे भूपेश बघेल
रमन सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. देशभर में चल रहे किसान आंदोलन पर रमन सिंह को बोलना चाहिए. भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि रमन सिंह बताएं कि वे किसान आंदोलन का समर्थन कर रहें हैं या नहीं.
किसान आंदोलन को समर्थन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन का पार्टी पूरा समर्थन कर रही है. पार्टी ने बंद के आह्वान का भी समर्थन किया है.