बालोद : गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम सेमरी में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75 वें वार्षिक राज्य अधिवेशन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि यह समाज बरसों से ही राष्ट्रहित में समर्पित रहा है. समाज के पुरखों और विभूतियों ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी है, बल्कि छत्तीसगढ़ निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
पढ़ें : कोरोना निगेटिव को बता दिया संक्रमित, निजी अस्पताल और होटल को HC का नोटिस
किसानों के साथ है सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों के साथ-साथ प्रत्येक नागरिकों की बेहतरी के लिए कई निर्णय लिए हैं. धान की कीमत सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रही है. छत्तीसगढ़ के किसान ऋण मुक्त किसान बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से भले ही बारदाना नहीं मिल रहा है लेकिन बारदाने की व्यवस्था के साथ धान खरीदने के लिए मैदान में उतर चुके हैं.