बालोद : बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के डौंडी विकासखंड अंतर्गत ग्राम ठेमा बुजुर्ग पहुंचे. सीएम यहां शहीद गैंद सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग अक्सर अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति को जानते हैं, परंतु उससे पहले एक क्रांति और हुई थी, जिसकी शुरुआत बस्तर से हुई थी और गैंद सिंह नायक उसके परिचायक थे. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया और शहीद हुए. आजादी का पहला चिराग बस्तर में जला है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद गैंद सिंह नायक की जीवनी समाज सहित पूरे प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस समाज का इतिहास जितना गौरवशाली होगा उसका भविष्य भी उतना ही उज्ज्वल होगा. सीएम ने 20 लाख रुपये की लागत से भवन बनाने की स्वीकृति दी. पुल निर्माण की भी घोषणा की. भूपेश बघेल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने हमने प्रदेश की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की घोषणा की.
धरने वालों पर बरसे सीएम भूपेश बघेल
आगामी 22 तारीख को प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी धान खरीदी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. सीएम ने कहा कि धरने में वे लोग शामिल होने वाले है, जो सरकार की धान खरीदी का लाभ ले रहे है, और दूसरी ओर ढोंग कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि या तो वे धान खरीदी को लेकर सरकार के नियमों को माने या फिर केंद्र सरकार की बात मानें.
पढ़ें: हम केवल पंसारी की दुकान वाले 'नड्डा' की बात कर रहे: CM बघेल
गोधन योजना से प्रदेश के लोगों को हो रहा लाभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर के किसानों को 500 रुपया प्रति माह दे रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में गोबर बेचकर किसान और पशुपालक गाड़ी और सोने के जेवर खरीद रहे हैं. सीएम ने कहा कि जल्द ही यहां कई भर्तियां होंगी. सबको इसका लाभ मिल सकेगा. आयोजन में बालोद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित अन्य मौजूद रहे.