बालोद: देशभर के साथ बालोद जिले में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. बालोद जिले में पहला वैक्सीन डॉक्टर एसएस देवदास को लगाया गया है. डॉक्टर एसएस देवदास को टीका लगाने के बाद कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के तमाम आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें पुष्प भेंट करते हुए गए रेड क्रॉस सोसाइटी ने डॉक्टर एसएस देवदास को हीरो का खिताब दिया.
'मुझे हो रही खुशी'
वैक्सीन लगवाने के बाद अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया, 'बेहद खुशी हो रही है कि जिले से पहला टीका लगा है. ऐसा प्रतीत हुआ मानो मेरा पुनर्जन्म हुआ है.' उन्हें इस बात की खुशी थी कि जिस बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मचारी बीते 1 वर्ष से इस बीमारी को हराने में डटा रहा, आज वो दिन आ गया है. इस बीमारी से जल्द ही देशवासियों और विश्व के लोगों को निजात मिल जएगा.
पढ़ें: कोरोना टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत रखें : तुलसा तांडी
अधिकारियों ने किया अभिवादन
जब वैक्सीन लगाने सिविल सर्जन एसएस देवदास पहुंचे तो कलेक्टर उन्हें स्वयं टीकाकरण कक्ष तक लेकर पहुंचे और टीका लगाने तक वहीं खड़े रहे. टीका लगाने के साथ ही सभी ने उनका अभिवादन किया रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से उन्हें हीरो का खिताब दिया गया और उनका मुंह भी मीठा कराया गया. कई लोग टीकाकरण से घबरा रहे थे, कई तरह की अफवाहें भी हैं. परंतु इस तरह की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल के हिसाब से टीकाकरण अभियान शुरू किया है. जिले में दूसरा टीका जिले के टीकाकरण अधिकारी शिरीष सोनी को लगाया गया.