ETV Bharat / state

पहला टीका लगा 'हीरो' बने सिविल सर्जन एसएस देवदास

बालोद जिले में पहला कोरोना वैक्सीन डॉक्टर एसएस देवदास को लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें पुष्प भेंट करते हुए गए रेड क्रॉस सोसाइटी ने डॉक्टर एसएस देवदास को हीरो का खिताब दिया.

Flower gift presented to Dr. SS Devdas
डॉक्टर एसएस देवदास को लगाया गया टीका
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 1:11 PM IST

बालोद: देशभर के साथ बालोद जिले में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. बालोद जिले में पहला वैक्सीन डॉक्टर एसएस देवदास को लगाया गया है. डॉक्टर एसएस देवदास को टीका लगाने के बाद कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के तमाम आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें पुष्प भेंट करते हुए गए रेड क्रॉस सोसाइटी ने डॉक्टर एसएस देवदास को हीरो का खिताब दिया.

बालोद जिले में हुआ वैक्सीनेशन

'मुझे हो रही खुशी'

वैक्सीन लगवाने के बाद अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया, 'बेहद खुशी हो रही है कि जिले से पहला टीका लगा है. ऐसा प्रतीत हुआ मानो मेरा पुनर्जन्म हुआ है.' उन्हें इस बात की खुशी थी कि जिस बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मचारी बीते 1 वर्ष से इस बीमारी को हराने में डटा रहा, आज वो दिन आ गया है. इस बीमारी से जल्द ही देशवासियों और विश्व के लोगों को निजात मिल जएगा.

Flower gift presented to Dr. SS Devdas
डॉक्टर एसएस देवदास को किया गया पुष्प भेंट

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत रखें : तुलसा तांडी

अधिकारियों ने किया अभिवादन

जब वैक्सीन लगाने सिविल सर्जन एसएस देवदास पहुंचे तो कलेक्टर उन्हें स्वयं टीकाकरण कक्ष तक लेकर पहुंचे और टीका लगाने तक वहीं खड़े रहे. टीका लगाने के साथ ही सभी ने उनका अभिवादन किया रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से उन्हें हीरो का खिताब दिया गया और उनका मुंह भी मीठा कराया गया. कई लोग टीकाकरण से घबरा रहे थे, कई तरह की अफवाहें भी हैं. परंतु इस तरह की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल के हिसाब से टीकाकरण अभियान शुरू किया है. जिले में दूसरा टीका जिले के टीकाकरण अधिकारी शिरीष सोनी को लगाया गया.

बालोद: देशभर के साथ बालोद जिले में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. बालोद जिले में पहला वैक्सीन डॉक्टर एसएस देवदास को लगाया गया है. डॉक्टर एसएस देवदास को टीका लगाने के बाद कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के तमाम आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें पुष्प भेंट करते हुए गए रेड क्रॉस सोसाइटी ने डॉक्टर एसएस देवदास को हीरो का खिताब दिया.

बालोद जिले में हुआ वैक्सीनेशन

'मुझे हो रही खुशी'

वैक्सीन लगवाने के बाद अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया, 'बेहद खुशी हो रही है कि जिले से पहला टीका लगा है. ऐसा प्रतीत हुआ मानो मेरा पुनर्जन्म हुआ है.' उन्हें इस बात की खुशी थी कि जिस बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मचारी बीते 1 वर्ष से इस बीमारी को हराने में डटा रहा, आज वो दिन आ गया है. इस बीमारी से जल्द ही देशवासियों और विश्व के लोगों को निजात मिल जएगा.

Flower gift presented to Dr. SS Devdas
डॉक्टर एसएस देवदास को किया गया पुष्प भेंट

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत रखें : तुलसा तांडी

अधिकारियों ने किया अभिवादन

जब वैक्सीन लगाने सिविल सर्जन एसएस देवदास पहुंचे तो कलेक्टर उन्हें स्वयं टीकाकरण कक्ष तक लेकर पहुंचे और टीका लगाने तक वहीं खड़े रहे. टीका लगाने के साथ ही सभी ने उनका अभिवादन किया रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से उन्हें हीरो का खिताब दिया गया और उनका मुंह भी मीठा कराया गया. कई लोग टीकाकरण से घबरा रहे थे, कई तरह की अफवाहें भी हैं. परंतु इस तरह की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल के हिसाब से टीकाकरण अभियान शुरू किया है. जिले में दूसरा टीका जिले के टीकाकरण अधिकारी शिरीष सोनी को लगाया गया.

Last Updated : Jan 16, 2021, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.