बालोद: धान खरीदी सहित किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर अब बीजेपी आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है. आगामी 13 जनवरी से विधानसभा स्तर और आने वाले दिनों में जिला स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी में भाजपा जुट चुकी है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं.'
दो साल में मिले विफलता के सारे कीर्तिमान
प्रदेश मंत्री ने बताया कि बीते 2 सालों में सारे कीर्तिमान कांग्रेस को मिले हैं, जो कि विफलता से जुड़े हुए हैं. वहीं जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार को बेनकाब करने का समय आ गया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा और जिला स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है. खास बात ये है कि इस रैली में भारी संख्या में किसान भी जुड़ने लगे हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश सरकार में किसान हताश और परेशान हैं.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्र सरकार को बर्दास्त नहीं हो रही: कांग्रेस
धान खरीदी की लचर व्यवस्था को लेकर किसान परेशान
इधर, पूर्व विधायक आरके राय ने कहा कि मैं खुद किसान हूं और मैं किसानों के दर्द को बेहतर ढंग से समझ सकता हूं. कांग्रेस की नीतियों ने मुझे काफी दुखी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में धान खरीदी की लचर व्यवस्था को लेकर किसान बेहद परेशान हैं और इसकी जिम्मेदार बघेल सरकार है.