बालोद : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान की तारीखों को देखते हुए प्रत्याशी प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है.
कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ललिता साहू ने कहा कि, 'भूपेश सरकार के एक साल का कार्यकाल हमें जीत दिलाने जा रहा है. सरकार ने गांव और किसानों के लिए कई काम किए हैं, जिसका लाभ हमें मिलेगा'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'हम जहां भी जा रहे हैं सकारात्मक सहयोग मिल रहा है साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया'.
भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी त्रिलोकी साहू ने कहा कि, 'हम सड़क, पानी, बिजली जैसे मूलभूत विषयों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और हमें पता है कि जीत हमारी होगी'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'वर्तमान सरकार में जिस तरह किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है वो हमारे लिए प्रमुख मुद्दा है'.