बालोद: नगरीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया. उसके बाद उम्मीदवारों का डोर टू डोर कैंपेन जारी है. उम्मीदवार अपने वार्ड में जनसंपर्क करने में जुट गए हैं. इस मौके पर प्रत्याशियों ने कहा कि अंतिम दिन का जनसंपर्क ही हमे जीत दिलाता है.
बालोद नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों के प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन में जुट गए हैं. इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं. कई उम्मीदवार अभी से जीत का दावा करने लगे हैं. बीजेपी,कांग्रेस समेत कई दल अपनी जीत का दवा कर रहे हैं
![last day of election campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5433836_3x2_bld.jpg)
पढ़े:2011 बैच के 10 आईएएस को मिला नए साल का तोहफा
निर्दलीय प्रत्याशी भी लगा रहे जोर
डोर टू डोर कैंपेन में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जोर लगा दिया है. निर्दलीय प्रत्याशियों का कहना है कि जनता उन्हें जरूर चुनेगी.
![candidates appeal for vote](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5433836_3x2_bld1.jpg)