ETV Bharat / state

बालोद: बुशरा परवीन को मिली पीएचडी की उपाधि, जिलेवासियों में हर्ष - राजनीति विज्ञान में पीएचडी

गुण्डरदेही विकासखंड के शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली बुशरा परवीन को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है. यह उपाधि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से राजनीति विज्ञान में मिली है. बुशरा ने राजनैतिक एवं प्रशासनिक विकास में श्रमिक संगठनों की भूमिका का अध्ययन विषय पर शोध किया है.

Bushra Parveen received PhD degree
बुशरा परवीन को मिली पीएचडी की उपाधि
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:06 PM IST

बालोदः जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल की व्याख्याता बुशरा परवीन को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. जिसके बाद जिलावासियों में हर्ष का माहौल है. डॉ. बुशरा परवीन ने बताया कि पीएचडी की उपाधि मिलने से वह काफी खुश हैं. इससे उनका मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वे महिला शक्ति को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इस उपलब्धि के बाद शिक्षक वर्ग में भी खुशी देखी जा रही है.

स्नेहा को गोल्ड मैडल से किया गया सम्मानित

बुशरा ने अपने शोध के बारे में बताया

बुशरा परवीन ने बताया कि उनके शोध प्रबंध का विषय 'दुर्ग जिले के राजनैतिक एवं प्रशासनिक विकास में श्रमिक संगठनों की भूमिका का अध्ययन' पर आधारित था. भिलाई इस्पात संयंत्र के विशेष संदर्भ में था. जिसकी शोध निर्देशिका डॉ. नागरत्ना गणवीर थी. वह राजनांदगांव के शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और शोध सह निर्देशक डॉ. डीएन सूर्यवंशी, पूर्व प्राचार्य सेठ रतन चन्द थे. इनके शोध प्रबंध का मूल्यांकन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुप्ता ने किया.

कौन हैं बुशरा परवीन?

बुशरा परवीन बालोद जिले के विकासखण्ड गुण्डरदेही के नगर पंचायत अर्जुन्दा की रहने वाली हैं. उनके पिता की मृत्यु कुछ दिन पहले ही हो चुकी है. उनकी मां अनवरी बानो बताती है कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अच्छी हैं. बुशरा ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. इस सफलता से महिला शक्ति को बढ़ावा मिलेगा. बुशरा की मां ने अच्छे भविष्य की शुभकामना भी दी.

बालोदः जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल की व्याख्याता बुशरा परवीन को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. जिसके बाद जिलावासियों में हर्ष का माहौल है. डॉ. बुशरा परवीन ने बताया कि पीएचडी की उपाधि मिलने से वह काफी खुश हैं. इससे उनका मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वे महिला शक्ति को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इस उपलब्धि के बाद शिक्षक वर्ग में भी खुशी देखी जा रही है.

स्नेहा को गोल्ड मैडल से किया गया सम्मानित

बुशरा ने अपने शोध के बारे में बताया

बुशरा परवीन ने बताया कि उनके शोध प्रबंध का विषय 'दुर्ग जिले के राजनैतिक एवं प्रशासनिक विकास में श्रमिक संगठनों की भूमिका का अध्ययन' पर आधारित था. भिलाई इस्पात संयंत्र के विशेष संदर्भ में था. जिसकी शोध निर्देशिका डॉ. नागरत्ना गणवीर थी. वह राजनांदगांव के शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और शोध सह निर्देशक डॉ. डीएन सूर्यवंशी, पूर्व प्राचार्य सेठ रतन चन्द थे. इनके शोध प्रबंध का मूल्यांकन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुप्ता ने किया.

कौन हैं बुशरा परवीन?

बुशरा परवीन बालोद जिले के विकासखण्ड गुण्डरदेही के नगर पंचायत अर्जुन्दा की रहने वाली हैं. उनके पिता की मृत्यु कुछ दिन पहले ही हो चुकी है. उनकी मां अनवरी बानो बताती है कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अच्छी हैं. बुशरा ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. इस सफलता से महिला शक्ति को बढ़ावा मिलेगा. बुशरा की मां ने अच्छे भविष्य की शुभकामना भी दी.

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.