बालोदः जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल की व्याख्याता बुशरा परवीन को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. जिसके बाद जिलावासियों में हर्ष का माहौल है. डॉ. बुशरा परवीन ने बताया कि पीएचडी की उपाधि मिलने से वह काफी खुश हैं. इससे उनका मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वे महिला शक्ति को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इस उपलब्धि के बाद शिक्षक वर्ग में भी खुशी देखी जा रही है.
स्नेहा को गोल्ड मैडल से किया गया सम्मानित
बुशरा ने अपने शोध के बारे में बताया
बुशरा परवीन ने बताया कि उनके शोध प्रबंध का विषय 'दुर्ग जिले के राजनैतिक एवं प्रशासनिक विकास में श्रमिक संगठनों की भूमिका का अध्ययन' पर आधारित था. भिलाई इस्पात संयंत्र के विशेष संदर्भ में था. जिसकी शोध निर्देशिका डॉ. नागरत्ना गणवीर थी. वह राजनांदगांव के शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और शोध सह निर्देशक डॉ. डीएन सूर्यवंशी, पूर्व प्राचार्य सेठ रतन चन्द थे. इनके शोध प्रबंध का मूल्यांकन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुप्ता ने किया.
कौन हैं बुशरा परवीन?
बुशरा परवीन बालोद जिले के विकासखण्ड गुण्डरदेही के नगर पंचायत अर्जुन्दा की रहने वाली हैं. उनके पिता की मृत्यु कुछ दिन पहले ही हो चुकी है. उनकी मां अनवरी बानो बताती है कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अच्छी हैं. बुशरा ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. इस सफलता से महिला शक्ति को बढ़ावा मिलेगा. बुशरा की मां ने अच्छे भविष्य की शुभकामना भी दी.