बालोद: शहर के रामदेव चौक पर एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें लिफ्ट निर्माण के दौरान सोमवार को बल्ली टूटने से चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मजदूर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है.
ऐसे हुआ हादसा: रामदेव चौक पर लिफ्ट निर्माण का काम चल रहा था. सभी मजदूर काम में लगे हुए थे कि इसी बीच जिस बल्ली पर खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे, वो अचानक टूटकर गिर गई. हादसे में मजदूर राजू पटेल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर महेंद्र भूआर्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह भी पढ़ें: Kanker crime News: प्रेमी निकला दो बच्चों का पिता, प्रेमिका ने बनायी दूरी तो फोटो एडिट कर किया वायरल
हादसे से सदमे में मजदूर: हादसे के बाद जब सभी मजदूर मौके पर पहुंचे तो काम को रोक दिया गया. तकरीबन 12 से 15 मजदूर यहां भवन निर्माण का काम कर रहे थे. पिछले एक माह से यहां मजदूर भवन का निर्माण चल रहा था. हादसे के बाद सभी मजदूर सहमे हुए हैं. सभी ने फिलहाल काम रोक दिया है. मृत मजदूर राजू के घरवालों को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: Bilha : गर्भवती महिला की पिटाई के बाद गर्भपात, फरार आरोपी गिरफ्तार
अचानक आई तेज आवाज: काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि "हम सभी रोजाना के तरह काम कर रहे थे. सब लोग चौथी मंजिल पर थे. अचानक बल्ली टूटने की आवाज आई. जब किनारे पहुंचे तो देखा दोनों मजदूर गड्ढे में गिरे हुए थे. फिर सभी ने 108 डायल कर घायल मजदूर को अस्पताल भेजा."