ETV Bharat / state

balod latest news : प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर विधानसभा घेरेगी बीजेपी - भारतीय जनता पार्टी

प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का घेराव 15 मार्च को करने जा रही है. बालोद जिले के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने आवास योजना के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

balod latest news
प्रधानमंत्री आवास मुद्दे पर विधानसभा घेरेगी बीजेपी
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 11:42 PM IST

प्रधानमंत्री आवास मुद्दे पर विधानसभा घेरेगी बीजेपी

बालोद : मधूसूदन यादव ने कहा कि '' केंद्र की तरफ से आवंटित छत्तीसगढ़ को 4 वर्षों में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास जारी किए गए. लेकिन प्रदेश सरकार ने अपना राज्यांश नहीं दिया. गरीबों को आवास योजना से वंचित रखा गया. 22,192 आवास को प्रदेश सरकार ने अकेले बालोद जिले में ही रोका है. मधुसूदन यादव के साथ ही दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार वरिष्ठ नेता राकेश यादव यज्ञदत्त शर्मा भी मौजूद थे.

विधानसभा घेरने की तैयारी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने बताया कि ''एक तरफ सरकार सर्वे कराने की बात कह रही है. आखिर सर्वे कराने की जरूरत ही क्या है. यहां पर तो जरूरतमंद हितग्राहियों की सूची बनी हुई है. आवास प्लस की सूची भी तैयार है. वेटिंग लिस्ट की सूची भी तैयार है. तो यहां के मुख्यमंत्री इस तरह की बयानबाजी करके केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं. परंतु प्रदेश की सरकार इन सब मसलों को लेकर सजग हो चली है बालोद जिले भर के 6000 हितग्राही एवं कार्यकर्ता रायपुर जाएंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे.''


सिंहदेव के बहाने सरकार पर निशाना : भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधने के लिए टीएस सिंहदेव का नाम सामने लाया है. उन्होंने कहा कि ''यहां के पंचायत मंत्री ने इस्तीफा इसलिए दिया था क्योंकि यहां की सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई थी. उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने बयान में कहा था कि आवास योजना रुके पड़े हैं तो क्या सरकार को अब जागना नहीं चाहिए .उनके ही मंत्री ने स्पष्ट कहा है अब वह कैसे मनगढ़ंत बातें कर लोगों को उलझाना चाहते हैं.''

ये भी पढ़ें- मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

मुंह में जीरे के समान है बजट : मधूसूदन ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''19 लाख प्रदेश के बेरोजगारों के लिए भूपेश बघेल का यह बजट मुंह में जीरा के समान है. 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट का कहीं कोई जिक्र नहीं है. 4 वर्ष बीत गए पर आम जनता,छत्तीसगढ़ के विकास पर ध्यान नहीं है. 2 साल से बालोद जिले में केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है. परंतु यहां के विधायक अभी तक निर्णय नहीं कर पाए कि आखिर केंद्रीय विद्यालय खोलना कहां है.''

प्रधानमंत्री आवास मुद्दे पर विधानसभा घेरेगी बीजेपी

बालोद : मधूसूदन यादव ने कहा कि '' केंद्र की तरफ से आवंटित छत्तीसगढ़ को 4 वर्षों में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास जारी किए गए. लेकिन प्रदेश सरकार ने अपना राज्यांश नहीं दिया. गरीबों को आवास योजना से वंचित रखा गया. 22,192 आवास को प्रदेश सरकार ने अकेले बालोद जिले में ही रोका है. मधुसूदन यादव के साथ ही दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार वरिष्ठ नेता राकेश यादव यज्ञदत्त शर्मा भी मौजूद थे.

विधानसभा घेरने की तैयारी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने बताया कि ''एक तरफ सरकार सर्वे कराने की बात कह रही है. आखिर सर्वे कराने की जरूरत ही क्या है. यहां पर तो जरूरतमंद हितग्राहियों की सूची बनी हुई है. आवास प्लस की सूची भी तैयार है. वेटिंग लिस्ट की सूची भी तैयार है. तो यहां के मुख्यमंत्री इस तरह की बयानबाजी करके केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं. परंतु प्रदेश की सरकार इन सब मसलों को लेकर सजग हो चली है बालोद जिले भर के 6000 हितग्राही एवं कार्यकर्ता रायपुर जाएंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे.''


सिंहदेव के बहाने सरकार पर निशाना : भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधने के लिए टीएस सिंहदेव का नाम सामने लाया है. उन्होंने कहा कि ''यहां के पंचायत मंत्री ने इस्तीफा इसलिए दिया था क्योंकि यहां की सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई थी. उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने बयान में कहा था कि आवास योजना रुके पड़े हैं तो क्या सरकार को अब जागना नहीं चाहिए .उनके ही मंत्री ने स्पष्ट कहा है अब वह कैसे मनगढ़ंत बातें कर लोगों को उलझाना चाहते हैं.''

ये भी पढ़ें- मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

मुंह में जीरे के समान है बजट : मधूसूदन ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''19 लाख प्रदेश के बेरोजगारों के लिए भूपेश बघेल का यह बजट मुंह में जीरा के समान है. 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट का कहीं कोई जिक्र नहीं है. 4 वर्ष बीत गए पर आम जनता,छत्तीसगढ़ के विकास पर ध्यान नहीं है. 2 साल से बालोद जिले में केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है. परंतु यहां के विधायक अभी तक निर्णय नहीं कर पाए कि आखिर केंद्रीय विद्यालय खोलना कहां है.''

Last Updated : Mar 10, 2023, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.