बालोद : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में प्रचार कर रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी प्रचार के अंतिम दिन बालोद दौरे पर रहे. उन्होंने प्रदेशभर के निकायों में बीजेपी की स्थिति मजबूत होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने हर वार्ड से बीजेपी के पार्षद के चुनकर आने की बात भी कही.
उसेंडी ने प्रदेश के 155 निकायों में बीजेपी के प्रत्याशियों के चुनकर आने की बात कही. प्रचार के दौरान उन्होंने जिले के वार्डों में जाकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले एक साल में जो वादे किए थे, वो अधूरे हैं. प्रदेश का दौरा करते हुए किसानों की समस्या उभरकर सामने आ रही है. धान खरीदी केंद्रों में लिमिट तय कर दी गई है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
पढ़ें : केंद्र ने कभी प्रदेश का चावल खरीदने के लिए मना नहीं किया : गौरीशंकर श्रीवास
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में नगरीय निकायों के लिए जो राशि प्रदेश के लिए आई थी, उसे भी सरकार खर्च नहीं कर पाई है, विकासकार्यों में राशि खर्च नहीं होने की वजह से सभी रुपए वापस हो चुके हैं. सरकार के सभी झूठे वादों का अब जवाब देने का समय आ गया है, बैलेट पेपर के जरिए कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी.