बालोद: शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका के खिलाफ एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. जहां दिनभर भाजपा के कार्यकर्ताओं और महिला मोर्चा ने शहर के जयस्तंभ चौक में धरना दिया. धरना के बाद कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया. महिलाएं अपने हाथों में गंदा पानी लेकर पालिका प्रशासन के पास पहुंची. हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा धरना स्थल पर ही समस्या सुनने पहुंचे हुए थे.
गंदे पानी की समस्या है व्याप्त
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने बताया कि बालोद शहर में गंदे पानी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. जिसे दूर करने में यहां की पालिका प्रशासन असमर्थ साबित हो रही है. शहरवासियों को साफ पानी की जरूरत है. पालिका के अधिकारी हमेशा बात को टालते रहे. सालभर हो गया है. लेकिन प्रशासन नगर वासियों को स्वच्छ पानी देने में समर्थ नहीं है. ऐसे पालिका के जनप्रतिनिधियों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
अंबिकापुर के 'मुकुट' महामाया पहाड़ पर कब्जा, बचाने की मुहिम हुई शुरू
पालिका का घेराव
यहां की महिलाओं और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय का घेराव किया गया. इसके साथ ही आंखों में गंदा पानी लेकर महिलाएं पहुंची और पालिका प्रशासन से सवाल पूछा कि आखिर इस गंदे पानी से शहरवासियों को कब निजात मिलेगी. पालिका में लगभग 4000 की जनसंख्या है. काफी सालों से यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. शुद्ध पानी का वादा पालिका प्रशासन की तरफ से किया जाता है. लेकिन पालिका हमेशा फिल्टर प्लांट की दुहाई ही देते रहती है.