बालोद: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर हो रही है. धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, बारदाने की कमी और किसानों को कम समय देने को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार को घेरने में लगी है.
धान खरीदी के मुद्दे पर आज बालोद जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया. प्रदर्शन और पुतला फूंकने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. बीजेपी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में झलमला तिराहे पर सरकार को खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे थे. बीजेपी कार्यकर्ता सरकार से किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने की मांग कर रहे हैं.
पढ़े:कोरबा: अपनी सरकार के खिलाफ उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, जर्जर सड़क के मुद्दे पर खोला मोर्चा
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह सरकार झूठ की बुनियाद पर बनी है, जो ज्यादा दिन नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि अगर भूपेश सरकार किसानों का एक-एक दाना धान न खरीदती है तो वे सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.