बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को लेकर एक बयान दिया था. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी लड़कियों से दुष्कर्म मामले में टिप्पणी की थी. विवादित बयान के खिलाफ जिला महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया. महिलाओं ने सीएम भूपेश बघेल और किरणमयी नायक से प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगने की अपील की.
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वरी ठाकुर ने प्रदेश सरकार और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किरणमयी नायक ने महिलाओं और लड़कियों के लिए दूषित मानसिकता का परिचय दिया है. एक महिला होने के बावजूद लड़कियों का चरित्र हनन कर रही हैं. किरणमयी नायक को इस पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
पढ़ें: 'जब सरोज पांडे, रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कमर मटका रहे थे, तब क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था'
मुखिया भूपेश बघेल बदलापुर की राजनीति कर रहे
भुनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि सरोज पांडेय के नेतृत्व में सुआ नृत्य का आयोजन किया गया था. प्रदेश की महिलाओं को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन था. ऐसे में प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल बदलापुर की राजनीति कर रहे हैं. सांस्कृतिक आयोजन को कमर मटकाना संबोधित कर रहे हैं. रक्षाबंधन पर्व पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षासूत्र भेजी थी. शराबबंदी का उपहार मांगा था. कांग्रेस की सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई है.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल देंगे किसानों को बीज बैंक की सौगात, खेती के लिए मिल सकेंगे उन्नत किस्म के बीज
छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बन गया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नियंत्रण कांग्रेस के नेताओ और समर्थकों पर नहीं रह गया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई हालत में है. भुनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ महीने में प्रदेश के विभिन्न जगहों बलात्कार और अपहरण की घटनाएं हुई है. कांग्रेस की सरकार में पिछले 2 वर्ष में छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बन गया है.
भाजपा के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्णकांत पवार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित चोपडा, कमलेश सोनी, नंदिनी धाक, कीर्तिका साहू, शरद ठाकुर, संतोष कौशिक,नरेंद्र सोनवानी, नीतू सोनवानी,अंबिका यादव, प्राची ललवानी, सरोज गंगबर,पूनम साहू, महेश्वरी ठाकुर समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस बयान पर मचा बवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार किया था. सांसद सरोज पांडेय ने कहा था कि दो साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ नाच-गाना किया है. सीएम बघेल ने कहा कि उस वक्त क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और सरोज पांडे कमर मटका रहे थे. बघेल ने कहा कि रमन सिंह और धमरलाल कौशिक, सरोज पांडे के साथ दुर्ग स्टेडियम में सुआ नृत्य कर रहे थे. सुआ नृत्य महिलाएं करती हैं. किरणमयी नायक ने कहा था कि अधिकांश मामलों में लड़कियां स्वयं अपनी मर्जी से लिव इन में रहती हैं. स्वयं ही बात बिगड़ने पर रेप का केस दर्ज करा देती हैं.