बालोद: धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता किसान मोर्चा के सदस्यों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजीकृत किसानों को धान नहीं बेच पाने की बात कही है. कार्यकर्ताओं का कहना है, मौसम में लगातार बदलाव के कारण किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं. ऐसे में सरकार को धान खरीदी का समय और आगे बढ़ाना चाहिए.
पढ़ें: बस्तर: धान खरीदी केंद्रों के निरिक्षण, में डेढ़ हजार बोरी धान जब्त
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि धान खरीदी जब से शुरू हुई है तब से सरकार ने नए-नए नियम ला रही है. नियमों में बार-बार परिवर्तन के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. प्रदेश के लाखों किसान नए नियमों की जानकारी के अभाव में अपना धान नहीं बेच पाए हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि, अब तक 35% किसान भी अपना धान नहीं बेच पाए हैं, इसके लिए सरकार को जिम्मेदारी पूर्वक धान खरीदी की तारीख बढ़ानी चाहिए.
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे पवन साहू ने सरकार पर आरोप लगाया है कि धान खरीदी को लेकर सरकार ने केवल किसानों को ठगने का प्रयास किया है. पवन साहू का कहना है कि किसानों की स्थिति को देखते हुए सरकार सही निर्णय ले और धान खरीदी की तारीख बढ़ा दे.