बालोद : दल्ली राजहरा के BJP leader Chandrakant Chopra की दबंगई ने पूरे बालोद शहर को हिलाकर रख दिया है. बीजेपी नेता शराब के नशे में अपनी डेंटिस्ट पत्नी से आधी रात 12 बजे जिला चिकित्सालय बालोद में मिलने आया BJP leader arrested for hooliganism था. शराब के नशे में धुत होने के कारण गार्ड ने उन्हें कुछ नहीं बताया. जिसके बाद उसका मित्र विकास खरे धारदार फरसा लहराने waved weapon in balod hospital लगा. हथियार देखते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अस्पताल में धारदार हथियार लहराने के आरोप में बीजेपी नेता चंद्रकांत चोपड़े और उसके दोस्त विकास खरे को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला : बालोद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक खगेंद्र पठारे ने जानकारी देते हुए बताया कि '' दोनों शराब के नशे में धुत थे और चंद्रकांत चोपड़ा की पत्नी डेंटिस्ट के रूप में Balod District Hospital में तैनात है. उससे वह शराब के नशे में मिलने आया था. सबसे पहले उसके मित्र ने फरसा निकाला और पूरे अस्पताल में हाहाकार मचाया.इसके बाद रात लगभग 12:00 बजे उनके पास फोन आया तो उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया. फरसा लहराने वाले विकास खरे को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. ''
पुलिस देखकर फरार हो गया था चंद्रकांत : उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि "' जब विकास खरे गिरफ्तार हुआ तो उससे पहले ही चंद्रकांत चोपड़े अपने कार से उस जगह से फरार हो गया . इसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने उसका लगातार पीछा किया और बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग पर गुंडरदेही और अंडा के बीच उसे गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के पास से एक तलवार, एक लोहे की रॉड और एक फरसा जब्त किया गया है. इसके साथ ही 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.''
कौन है चंद्रकांत चोपड़ा :BJP leader Chandrakant Chopra भारतीय जनता पार्टी दल्लीराजहरा मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष है. इस घटना के बाद से तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं कि राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को इस तरह के हथियारों की क्यों आवश्यकता पड़ती है. अभी तक संगठन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इस घटना को लेकर नहीं आया. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन में मामला पहुंचने पर आरोपी चंद्रकांत पर कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है. क्योंकि आने वाले समय में चुनाव हैं और ऐसे में पार्टी कभी नहीं चाहेगी कि किसी भी आपराधिक और दागी किस्म के छवि वाले नेता को जनता के बीच लाया जाए.
ये भी पढ़ें- बालोद के अर्जुंदा में युवती की मौत पर परिजनों का गंभीर आरोप
सीसीटीवी में दर्ज हुई करतूत : बालोद जिला अस्पताल में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है.जिसमें चंद्रकांत चोपड़ा का मित्र फरसा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे भाजपा नेता ने जिला चिकित्सालय में गार्ड और कर्मचारियों को फरसा दिखाकर डराया धमकाया. हालांकि अपनी इस करतूत के कारण पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भी दाखिल कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी जिला चिकित्सालय में डेंटिस्ट के पद पर है.