बालोद: जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ( BJP District President Krishna Kant Pawar) ने पंचायत प्रकोष्ठ को केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने और कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया है. उन्होंने पंचायती राज प्रकोष्ठ को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है और संगठन को मजबूत करने के लिए कमर कस लें. मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि "कोई भी कड़ी कमजोर नहीं रहनी चाहिए.कॉग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ते के नाम पर ठगा है. पंचायतों में जन प्रतिनिधियों को सरकार सुविधाएं नहीं दे रही है. ये पंचायत प्रकोष्ठ और पंचायत के प्रतिनिधि ही बेहतर ढंग से समझ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर पुलिस का मानवीय चेहरा: 12 साल में रक्तदान कर बचाई तीन हजारों लोगों की जान
हाशिए पर पंचायत प्रतिनिधि: पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक बनाए गए अरुण साहू (Arun Sahu made coordinator of Panchayat cell) ने कहा कि "पंचायत के प्रतिनिधि कांग्रेस सरकार में हाशिए पर हैं. फंडिंग में कमी अधिकारों में कमी और प्रतिनिधियों के अधिकार मानों छीन लिए गए हों ज्यादातर सरपंच कर्ज के तले डूबे हुए हैं. आवास योजना अधूरा पड़ा हुआ है और ग्रामीण सरपंचों पर अपना गुस्सा उतारते हैं. पंचायत प्रकोष्ठ एक मजबूत हथियार साबित होगा. अरुण साहू पूर्व में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे. तब युवा मोर्चा काफी मजबूत हुआ करती थी."