ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल किसान रामद्रोही: पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय - सीएम भूपेश बघेल किसान रामद्रोही

बालोद के ग्राम हथौद में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. bjp campaign against gaurav diwas सोमवार को भिलाई में गदा चौक में आम सभा के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर पत्थरबाजी हुई थी. prem prakash pandey fires on cm जिसका आरोप प्रेमप्रकाश पांडे ने सीधे कांग्रेस पर लगाया. उन्होंने कहा कि "सैकड़ों करोड़ रुपए का जो भ्रष्टाचार हुआ है जिनकी संपत्ति जब्त हो रही है. अवैध जितने काम हो रहे हैं. उनके मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं." balod news update

bjp campaign against congress
कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का कैंपेन
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:20 PM IST

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का कैंपेन

बालोद: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र नहीं बल्कि रामद्रोही हैं. भगवा विरोध उनका डीएनए है. bjp campaign against gaurav diwas भगवा रंग पर उनका चिढ़ना स्वाभाविक है. माता कौशल्या के मंदिर बना कर खुद को रामभक्त बताने की कोशिश कर रहे थे. परंतु उनका असलियत आप सबके सामने हैं." balod news update

14 से शुरू है भाजपा का अभियान: पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा कि "14 दिसम्बर से भाजपा विभिन्न मोर्चों पर प्रदेश में लड़ाई लड़ रही है. जिसे लेकर भाजपा आम सभा से लेकर लोगों के घरों तक जा रही है. जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस को अपना अस्तित्व अब दिखने लगा है. जिस कारण वो इस तरह की हरकतें कर रही है. कांग्रेस पार्टी गौरव दिवस मना रही है. तो भारतीय जनता पार्टी उसका पोल खोलने प्रत्येक विधानसभा में निकली हुई है. ये गौरव दिवस नहीं. बल्कि लबारी दिवस है."

यह भी पढ़ें: बालोद जिला दिशा समिति की बैठक संपन्न, सांसद मोहन मंडावी ने दिए कई निर्देश


आरक्षण पर किसी का दबाव नहीं है: आरक्षण के लिए कर भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण को रोकने का आरोप लग रहा है. जिसे लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि "आरक्षण पर किसी का दबाव नहीं है. सभी फैसले लेने के लिए संवैधानिक रूप से सरकार स्वतंत्र है. ना कि कोई भाजपा या कांग्रेस के दबाव के कारण आरक्षण को टाला जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के हित में थी है और रहेगी."

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का कैंपेन

बालोद: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र नहीं बल्कि रामद्रोही हैं. भगवा विरोध उनका डीएनए है. bjp campaign against gaurav diwas भगवा रंग पर उनका चिढ़ना स्वाभाविक है. माता कौशल्या के मंदिर बना कर खुद को रामभक्त बताने की कोशिश कर रहे थे. परंतु उनका असलियत आप सबके सामने हैं." balod news update

14 से शुरू है भाजपा का अभियान: पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा कि "14 दिसम्बर से भाजपा विभिन्न मोर्चों पर प्रदेश में लड़ाई लड़ रही है. जिसे लेकर भाजपा आम सभा से लेकर लोगों के घरों तक जा रही है. जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस को अपना अस्तित्व अब दिखने लगा है. जिस कारण वो इस तरह की हरकतें कर रही है. कांग्रेस पार्टी गौरव दिवस मना रही है. तो भारतीय जनता पार्टी उसका पोल खोलने प्रत्येक विधानसभा में निकली हुई है. ये गौरव दिवस नहीं. बल्कि लबारी दिवस है."

यह भी पढ़ें: बालोद जिला दिशा समिति की बैठक संपन्न, सांसद मोहन मंडावी ने दिए कई निर्देश


आरक्षण पर किसी का दबाव नहीं है: आरक्षण के लिए कर भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण को रोकने का आरोप लग रहा है. जिसे लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि "आरक्षण पर किसी का दबाव नहीं है. सभी फैसले लेने के लिए संवैधानिक रूप से सरकार स्वतंत्र है. ना कि कोई भाजपा या कांग्रेस के दबाव के कारण आरक्षण को टाला जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के हित में थी है और रहेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.