बालोद : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार रहे ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी जिला ने पुतला दहन किया. भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया और सरकार को आदिवासी विरोधी बताया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को लेकर झूमा झटकी भी की. परंतु भाजपाइयों ने शहर के जयस्तंभ चौक में पुतला दहन किया.opposes arrest of Brahmanand Netam in Balod
आदिवासी का सम्मान दिख गया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि हम किसी मांग के लिए नहीं अपितु प्रदेश सरकार के दवाइयों को लेकर पुतला दहन कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इशारे पर किस तरह झारखंड और छत्तीसगढ़ की पुलिस मिलकर कल ब्रह्मानंद राम को गिरफ्तार कर रही थी इसे सब ने देखा है जबकि उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है परंतु इसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार किया गया और बलपूर्वक साजिश रखने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने भी कड़े शब्दों में कहा कि '' किस तरह प्रदेश सरकार आदिवासी का सम्मान करती है यह तो दिख गया.एक आदिवासी प्रत्याशी चुनाव लड़कर सामने आए और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रदेश सरकार उतारू हो गई हम इसका विरोध करते हैं.''balod latest news
ये भी पढ़ें- बालोद दंतेश्वरी शक्कर कारखाने में मजदूरों की हड़ताल
झूमाझटकी के बाद पुतला दहन : इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. कार्यकर्ता पुतला लेकर यहां से वहां दौड़ते रहे. पुतले को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने पुतले में लगे आग को बुझाने के लिए पानी डालने का प्रयास किया गया. पुतला तो नहीं बुझा लेकिन कार्यकर्ता पानी में जरूर भेजे. उसके बाद जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.BJP burnt effigy