बालोद: बालोद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्तओं ने प्रशांत पवार को बताया कि वर्तमान में संक्रमण को लेकर कई सारी समस्याएं हैं, जिस पर वर्तमान सरकार ध्यान नहीं दे रही है. वहीं अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन, पानी, बिजली, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि 'जिला प्रशासन और सरकार को इसकी व्यवस्था कर सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए'.
कोविड अस्पताल में व्यवस्था करें सरकार
बालोद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि कोविड - 19 हॉस्पिटल में स्टाफ के लिए पर्याप्त और मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएं नहीं है. जिसे तत्काल मुहैया कराया जाना चाहिए. वहीं किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों को फसल में जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा भी सरकार को देना चाहिए.
पढ़ें- प्रदेश में आज बारिश के आसार, 15 जून तक आ सकता है मानसून
किसानों को मुआवजा दे सरकार-बीजेपी
वर्तमान में लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की समस्या है, जिसे तत्काल बंद करने के लिए जल आवर्धन योजना भी काफी दिनों से लंबित है. शहर में शुद्ध जल की व्यवस्था भी कि जाए. संक्रमण काल में जिले के किसानों को योजना अंतर्गत मदद पहुंचाई जाए.
पढ़ें- अचानक बारिश-ओलावृष्टि से 7 डिग्री तक लुढ़का पारा
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
वहीं समस्याओं को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की मांग की. जिस पर कलेक्टर ने उन्हें समस्याओं के समाधान की बात कही है.