बालोद: बस्तर से सीधे बालोद दुर्ग भिलाई रायपुर तक रेल लाइन के बारे में आलोक कुमार ने बताया कि " राव घाट से जगदलपुर तक एनएमडीसी और रेलवे मिलकर काम कर रहा है. एनएमडीसी मेजर प्रमोटर है. एनएमडीसी जैसे जैसे पैसा लगाते जाएगा वैसे वैसे लाइन विस्तार होते जाएगी. रावघाट परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. रायपुर से लेकर केवटी तक रेलवे का संचालन शुरू हो चुका है. अप्रैल मई तक तारोकी तक रेल लाइन पहुंच जाएगी. ."
एनएमडीसी को कच्चा और पक्का माल सप्लाई के लिए एक परफेक्ट ट्रेन रूट की जरूरत है. इस समय ये सुविधा नहीं होने के कारण NMDC को ट्रक और डंपर पर निर्भर रहना पड़ रहा है. रेल विस्तार से एनएमडीसी को काफी मुनाफा होगा इसलिए एनएमडीसी इस परियोजना में शामिल है.
Bilaspur AIIMS बिलासपुर में जल्द खुलेगा एम्स, सरगुजा, बस्तर संभाग के लोगों को मिलेगा फायदा
ऑनलाइन टिकटिंग पर फोकस: छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों में टिकट काउंटर समय पर न खुलने के सवाल पर रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि "आखिर टिकट काउंटर में जाने की आवश्यकता क्यों है. हमने हर चीजों को ऑनलाइन कर दिया है. मोबाइल में अपना टिकट बुक करें और ट्रेन में जाकर बैठ जाएं. हम ऑनलाइन टिकटिंग को लेकर काफी सजग हैं. हर स्टेशन में अब ऑनलाइन टिकट बुक करने की योजना और तरीकों संबंधित बैनर पोस्टर भी लगाए जाएंगे. "बालोद में आलोक कुमार रेलवे यात्रियों से भी मिले और उनसे चर्चा की. रेलवे कर्मचारियों के परिवार से भी मिले. विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात की.