बालोद: जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने यातायात सड़क सुरक्षा माह के मंच से यातायात विभाग की शिकायत पुलिस कप्तान से कर दी.पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा अपने बेबाक बोलने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि आम जनता परेशान है.
'बढ़ गई है वसूली'
पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कहा कि यहां पर इतनी वसूली बढ़ गई है कि यातायात निरीक्षक को अब यहां से बाहर करने की जरूरत है. विधायक यहीं नहीं रुके और कहा कि जिले की जनता इस अधिकारी से परेशान है. उन्होंने कहा कि एक पुलिस मित्र की भांति होना चाहिए अगर कड़ाई ज्यादा होगी तो लोग भी घबराने लगेंगे. उन्होंने दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि चेकिंग के डर से एक गाड़ी वाले ने रास्ता बदला और वह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने मित्रवत ढंग से आम जनता से जुड़ने की बात कही.
पढ़ें: सड़क सुरक्षा महीना: कलेक्टर-एसपी ने अंजोर रथ को दिखाई हरी झंडी
यातायात निरीक्षक आरएस सिन्हा की शिकायत करते हुए मंच से पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कहा कि एक स्कूटी चालक का 35 हजार का चालान काटा गया, जिस पर उस शख्स ने कहा कि जितनी की स्कूटी नहीं है उतना का चालान पटाने को कहा जा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था केवल पुलिस विभाग की ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है.इसे सबको समझना चाहिए, उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्हीने कहा की दुर्घटना के आंकड़े बढ़ रहे हैं इनपर नियंत्रण जरूरी है.