बालोद/राजनांदगांव: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. इससे पहले पूरे छत्तीसगढ़ में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी हिस्सा ले रहे हैं. बालोद के झलमला में गंगा मैया मंदिर के प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी सड़क किनारे की सफाई की. वहीं राजनांदगांव में भी स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य को लेकर रेलवे बोर्ड के सदस्यों, सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के तहत अपने आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की.
बालोद में सफाई अभियान: बालोद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पहले झलमला के मां गंगा मैया मंदिर प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आमजनमानस ने साफ-सफाई की. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने अपने आस-पास के क्षेत्रों की भी सफाई की. बीजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने इस मौके पर कहा कि "प्रधानमंत्री के 'कचरा मुक्त भारत' की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए एक अक्टूबर को ये अभियान चलाया जाता है. वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशअध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि "महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने को हम सभी साथी आज सफाई करने घरों से निकले हैं. ये गांधीजी को हमारी ओर से श्रद्धांजलि है.
हमें साफ-सफाई रखनी चाहिए, जिसकी शुरुआत घर से होनी चाहिए. साफ सफाई रखने से हम स्वस्थ रहेंगे. प्लास्टिक को बंद करना चाहिए. उससे बहुत ही ज्यादा गंदगी फैलती है. हमेशा साफ-सफाई रखना चाहिए, जिससे स्वच्छता बनी रहे.- एकता, छात्रा
नारायणपुर: वार्ड पार्षद रोशन गोलछा ने शुरू किया सफाई अभियान |
एमसीबी के सरोवर धाम तलाब में सफाई अभियान |
दुर्ग में प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने की पहल, सफाई अभियान की शुरुआत |
सफाई अभियान में शामिल हुए राजनांदगांव वासी: राजनांदगांव में "स्वच्छता ही सेवा" के उद्देश्य को लेकर रेलवे बोर्ड के सदस्यों, सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहच राजनांदगांव रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों की साफ सफाई की गई. इस दौरान रेलवे बोर्ड नागपुर मंडल के प्रशांत टी नायक ने बताया कि "हमने यहां स्वच्छता अभियान चलाया है. मुख्य तौर पर एनजीओ स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस एनसीसी और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग इसमें मौजूद रहे."
बता दें कि सोमवार को गांधी जयंती है. यही कारण है कि गांधी जयंती से पहले पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर आम जनमानस के साथ ही सामाजित कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया.