ETV Bharat / state

SPECIAL: गोबर के ये खूबसूरत दीए आपका घर ही नहीं इन महिलाओं का जीवन भी करेंगे रोशन - गाय के गोबर का बड़ा महत्व

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नवा बिहान के तहत गोबर की खूबसूरत दीए बनाने वाली महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.

गोबर के ये खूबसूरत दीए
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:44 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नवा बिहान' जो वाकई गरीब मजदूर, कुम्हार और गौठान में काम करने वाले लोगों के लिए एक नया सवेरा लेकर आई है. इसी कड़ी में बालोद के चरोटा गांव गौठान में गोबार के सुंदर दीये, रंग-बिरंगे दीये बनाये जा रहे हैं. जो न सिर्फ इकोफ्रेंडली हैं बल्कि आपका मन भी मोह लेंगे.

गोबर के ये खूबसूरत दीए

वैसे भी पूजा में गाय के गोबर का बड़ा महत्व माना जाता है. ये गोबर आस्था से जुड़े होने के साथ ही अब महिलाओं के लिए रोजगार का एक जरिया भी बन गया है. गौठान में महिलाएं गोबर से खूबसूरत दीये बना रही हैं. जो चाइनीज दीये और कैंडल की तुलना में खूबसूरत के साथ ही पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं.

प्रशासन ने दिलाया विशेष प्रशिक्षण
गोबार को सुंदर दीयों को आकार देने वाली महिलाएं बताती हैं कि, इन खूबसूरत दीयों को बनाने के लिए उन्हें सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण देने के साथ ही रॉ मटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही गौठान से गोबर एकत्रित कर उसे कूट कर पाउडर बनाया जाता है और उसके मिश्रण तैयार कर उन्हें रंग-बिरंगे दीयों का खूबसूरत आकार दिया जाता है.

महिलाओं को मिल रहा रोजगार
महिलाओं को मिल रहा रोजगार

नवा बिहान योजना से मिल रहा रोजगार
वहीं प्रतिमा निर्मलकर बताती हैं सरकार की 'नवा बिहान योजना' बहुत अच्छी है. इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. महिलाएं इस काम को लगन से कर रही हैं. साथ ही प्रतिमा बताती हैं. नवा बिहान योजना के तहत इनको समस्या आने पर लोन भी मिल जाएगा.

गोबर के ये खूबसूरत दीए
गोबर के ये खूबसूरत दीए

महापौर प्रमोद दुबे ने किया टैक्स फ्री
बता दें कि इस योजना से बने रंग-बिरंगे दीयों को सरकार महिलाओं से खरीदकर इसे बाजार में खपाएगी. राजधानी रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री के आदेश पर कुम्हार और दीया बेचने वालों को राहत देते हुए नगर निगम को किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेने के लिए निर्देशित किया है. इसके साथ ही कई जिलों में प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं मिट्टी का दीया बेचने वालों से कोई टैक्स न लिया जाए.

महिलाओं को मिल रहा रोजगार
महिलाओं को मिल रहा रोजगार

ETV भारत कर रहा मिट्टी के दीये खरीदने की अपील
सरकार की ये पहल वाकई काबिल-ए-तारीफ है, क्योंकि इससे जहां एक ओर महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, वहीं पर्यावरण प्रदूषित भी नहीं होगा. ETV भारत भी आपसे लगातार अपील कर रहा है कि इस दिवाली हम मिट्टी के दीये खरीदें, जिससे हमारा घर रोशन करने वालों की दीपावली मीठी हो जाए.

गोबर के रंग-बिरंगे दीए
गोबर के रंग-बिरंगे दीए
गोबर के ये खूबसूरत दीए
गोबर के ये खूबसूरत दीए

बालोद: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नवा बिहान' जो वाकई गरीब मजदूर, कुम्हार और गौठान में काम करने वाले लोगों के लिए एक नया सवेरा लेकर आई है. इसी कड़ी में बालोद के चरोटा गांव गौठान में गोबार के सुंदर दीये, रंग-बिरंगे दीये बनाये जा रहे हैं. जो न सिर्फ इकोफ्रेंडली हैं बल्कि आपका मन भी मोह लेंगे.

गोबर के ये खूबसूरत दीए

वैसे भी पूजा में गाय के गोबर का बड़ा महत्व माना जाता है. ये गोबर आस्था से जुड़े होने के साथ ही अब महिलाओं के लिए रोजगार का एक जरिया भी बन गया है. गौठान में महिलाएं गोबर से खूबसूरत दीये बना रही हैं. जो चाइनीज दीये और कैंडल की तुलना में खूबसूरत के साथ ही पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं.

प्रशासन ने दिलाया विशेष प्रशिक्षण
गोबार को सुंदर दीयों को आकार देने वाली महिलाएं बताती हैं कि, इन खूबसूरत दीयों को बनाने के लिए उन्हें सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण देने के साथ ही रॉ मटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही गौठान से गोबर एकत्रित कर उसे कूट कर पाउडर बनाया जाता है और उसके मिश्रण तैयार कर उन्हें रंग-बिरंगे दीयों का खूबसूरत आकार दिया जाता है.

महिलाओं को मिल रहा रोजगार
महिलाओं को मिल रहा रोजगार

नवा बिहान योजना से मिल रहा रोजगार
वहीं प्रतिमा निर्मलकर बताती हैं सरकार की 'नवा बिहान योजना' बहुत अच्छी है. इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. महिलाएं इस काम को लगन से कर रही हैं. साथ ही प्रतिमा बताती हैं. नवा बिहान योजना के तहत इनको समस्या आने पर लोन भी मिल जाएगा.

गोबर के ये खूबसूरत दीए
गोबर के ये खूबसूरत दीए

महापौर प्रमोद दुबे ने किया टैक्स फ्री
बता दें कि इस योजना से बने रंग-बिरंगे दीयों को सरकार महिलाओं से खरीदकर इसे बाजार में खपाएगी. राजधानी रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री के आदेश पर कुम्हार और दीया बेचने वालों को राहत देते हुए नगर निगम को किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेने के लिए निर्देशित किया है. इसके साथ ही कई जिलों में प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं मिट्टी का दीया बेचने वालों से कोई टैक्स न लिया जाए.

महिलाओं को मिल रहा रोजगार
महिलाओं को मिल रहा रोजगार

ETV भारत कर रहा मिट्टी के दीये खरीदने की अपील
सरकार की ये पहल वाकई काबिल-ए-तारीफ है, क्योंकि इससे जहां एक ओर महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, वहीं पर्यावरण प्रदूषित भी नहीं होगा. ETV भारत भी आपसे लगातार अपील कर रहा है कि इस दिवाली हम मिट्टी के दीये खरीदें, जिससे हमारा घर रोशन करने वालों की दीपावली मीठी हो जाए.

गोबर के रंग-बिरंगे दीए
गोबर के रंग-बिरंगे दीए
गोबर के ये खूबसूरत दीए
गोबर के ये खूबसूरत दीए
Intro:बालोद।

बालोद जिले का ग्राम चरोटा गोठान जोकि कभी ना खुलने और भुगतान के कारण सुर्खियों में था वहां से एक अच्छी खबर आ रही है यहां गाय के गोबर को इकट्ठा कर महिलाओं द्वारा गोबर से दीए बनाने का काम शुरू किया गया है यह पहला ऐसा मामला है जहां गठान से एक अच्छी सफलता निकलकर सामने आ रही है महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है महिलाओं ने बताया कि नवा बिहान योजना के तहत शासन द्वारा उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया और सामग्री उपलब्ध कराई गई इसके बाद गौठान से गोबर एकत्र कर उसे कूट कर पाउडर बना कर दिए बनाए जा रहे हैं दिए देखने में काफी आकर्षक हैं और पर्यावरण के अनुरूप भी हैं।


Body:वीओ - दिए निर्माण में लगी महिलाओं ने बताया कि नवा बिहान योजना के तहत उन्हें इस कार्य से जोड़ा गया जिसके बाद में काम कर रहे हैं महिलाएं बेहद लगन से यह कार्य कर रहे हैं गोबर इकट्ठा करने के बाद उन्हें सुख आते हैं फिर उन्हें टुकड़े करके कूटकर उसे एक विशेष मसाले से मिलाया जाता है फिर बोलते हुए उसे एक अच्छी मिश्रण तैयार करके सांचे के माध्यम से दिया निर्माण किया जा रहा है जिसके बाद दियो में रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है यह प्रकृति के अनुकूल है इसके बाद इसे कंपोस्ट के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।

वीओ - दीए बनाने के पीछे महिलाओं का आत्मनिर्भर होना भी महत्वपूर्ण विषय है महिलाओं को काम मिला है और वह इसे बखूबी कर रहे हैं महिलाओं का कहना है कि शासन द्वारा उन्हें भविष्य में लोन भी दिया जाएगा ऐसे कार्य को लेकर गोबर जैसी चीज जो केवल खाद के रूप में उपयोग होती है उन्हें इन महिलाओं द्वारा बेहतरीन ढंग से कार्य में लाया गया है नवा बिहान योजना के तहत अधिकारी कर्मचारियों ने भी इसके लिए इनका भरपूर सहयोग किया हुआ है।


Conclusion:यह पहला मामला है जहां गौठान से इस तरह की खबर निकलकर सामने आ रही है यहां शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसको लेकर भाजपा सरकार लगातार तंज कसती रहती है इस तरह के प्रतिफल आने से सरकार को अब उपलब्धि गिनाने के अवसर मिल जाएंगे फिलहाल इस कार्य से जुड़े महिलाओं को रोजगार मिल पा रहा है प्रशासन इन दिंयों को खरीदेगी और तो और बाजार में भी इसे खपाया जाएगा।

बाइट - प्रतिमा निर्मलकर, ग्रामीण महिला

बाइट - रीना विश्वकर्मा, ग्रामीण महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.