बालोद: बालोद थाना क्षेत्र के देउरतराई निवासी महिला ने सुसाइड किया है. मृतिका के पति ने बताया कि " बुधवार शाम करीब 7:30 बजे घर पहुंचा. पत्नी को खोजा लेकिन वह घर में नहीं थी. घर से थोड़ी दूर एक झोपड़ी में जाकर देखा तो पत्नि एक गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी." पति को देखकर पत्नी और उसका प्रेमी भाग गए. पति की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी युवक को पकड़ लिया."
महिला ने कर ली खुदकुशी: परिजनों ने बताया कि "पति ने युवक का पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गया. पत्नि भी इस घटना के बाद से गायब थी. रात भर महिला को खोजने की कोशिश की गई. महिला का कोई भी पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने सूचना दी कि खेत में पत्नी ने फांसी लगा ली है." मृतका के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल बालोद में कराया गया.
लोक लाज के चलते सुसाइड करने की आशंका: महिला के आत्महत्या करने के बाद घर में मातम पसर गया है. महिला के लोक लाज की वजह से सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है. मृतिका की एक 12 साल की बेटी है. पति गाड़ी मैकेनिक है.
यह भी पढ़ें: Balod : ड्राइवर पति का हेल्पर ही निकला कालित, शराब के लिए पैसे न देने पर की थी गला दबाकर हत्या, 2 हफ्ते बाद पकड़ाया
प्रेमी युवक को रात में किया गिरफ्तार: पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम देउरतराई का है. बुधवार को युवक को रात में गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को बालोद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया.