बालोद: जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड के किसना गांव में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली से मातम पसर गया. यहां एक साथ तीन महिलाओं की मौत हुई है. ये सभी खेत में निदाई का काम कर रहे थे. खाना खाने के लिए ये पेड़ के पास गए थे. अचानक भारी बारिश होने लगी. तभी आकाशीय बिजली गिरने से सभी महिलाएं इसके चपेट में आ गई. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत महिलाओं का नाम चमेली निषाद, कामीन निषाद और बिसंतीन साहू है.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव: दरअसल, ये महिलाएं खेतों में काम करती थी. दोपहर के समय ये खाने गई थी. इस दौरान ये हादसा हुआ है. महिलाओं को संभलने तक का मौका नहीं मिला. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. अब पूरा मामला पुलिस विभाग और प्रशासन देख रहा है. उम्मीद की जा रही है कि महिलाओं के परिजनों को शासन और प्रशासन की और से उचित मुआवजा राशि दी जाए. तीनों महिलाओं का देवरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. फिलहाल शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
संसदीय सचिव पहुंचे मौके परः घटना की जानकारी के बाद संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद देवरी अस्पताल पहुंचे. विधायक ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही है.