ETV Bharat / state

Tandula Dam : झमाझम बारिश से छलकने की कगार पर तांदुला जलाशय - Tandula Dam

Tandula Dam बालोद जिले में तांदुला जलाशय छलकने की कगार पर है. जिले के तीन जलाशय पहले ही ओवर फ्लो हो चुके हैं.अब तांदुला की बारी है. तांदुला में पानी के जमाव को देखते हुए 600 क्यूसेक लीटर पानी प्रशासन ने छोड़ा है.

Tandula Dam On Verge Of Overflow
झमाझम बारिश से छलकने की कगार पर तांदुला जलाशय
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:52 PM IST

झमाझम बारिश से छलकने की कगार पर तांदुला जलाशय

बालोद : छत्तीसगढ़ में अगस्त महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं प्रदेश के जलाशयों में भी पानी लबालब भर चुका है. बालोद जिले की बात करें तो तांदुला जलाशय को छोड़कर खरखरा,गोंदली और मटियामोती में पानी ओवर फ्लो हो रहा है. वहीं यदि एक दो दिन इसी तरह से बारिश होती रही तो तांदुला जलाशय भी भर जाएगा. फिलहाल तांदुला जलाशय से सिंचाई के लिए लगभग 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह पानी दुर्ग जिले के लिए है. जिसमें 300 क्यूसेक तांदुला और 300 क्यूसेक गोंदली से छोड़ा गया है.



दो फीट पानी भरने पर छलकेगा जलाशय: तांदुला जलाशय को पूरा भरने के लिए सिर्फ दो फीट पानी की और जरुरत है.इसके बाद इस जलाशय से पानी छलकने लगेगा.पिछले साल 15 अगस्त के दिन ये जलाशय पूरी तरह से भरा था. मौसम विभाग की माने तो बीते साल 3 अगस्त की स्थिति में जिले में 688 मिमी बारिश हुई थी. वहीं इस साल 632 मिमी ही बारिश हुई है. लेकिन इन दिनों हो रही बारिश से इस साल का कोटा पूरा होने की उम्मीद है.

अच्छी बारिश से भरा जलाशय : इस साल मॉनसून के कारण अच्छी बारिश हुई है.जिसके कारण जलाशय भर गया है.वहीं तांदुला का पानी भी अब छलकने की राह देख रहा है. आपको बता दें कि तांदुला को जीवनदायिनी जलाशय कहा जाता है.बीएसपी से लेकर आसपास के जिलों में जल की आपूर्ति इसी जलाशय से की जाती है. तांदुला का पानी ही पेयजल और सिंचाई के लिए इस्तेमाल होता है.

chhattisgarh weather: 2 घंटे की झमाझम बारिश में इस तरह डूबी राजधानी
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी


तांदुला में लगने लगा पर्यटकों का जमावड़ा : जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण तांदुला में जलाशय लगभग पूरा भर चुका है.पानी सेफ्टी वॉल को छू चुका है.ऐसे में इस नजारे को देखने के लिए पर्यटक तांदुला पहुंचकर मौसम का मजा ले रहे हैं.वहीं प्रशासन ने किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए जलाशय के दोनों तरफ सुरक्षा कड़ी कर दी है.प्रशासन जल्द ही बैरिकेडिंग करके जवानों की तैनाती जलाशय के पास करेगा.

झमाझम बारिश से छलकने की कगार पर तांदुला जलाशय

बालोद : छत्तीसगढ़ में अगस्त महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं प्रदेश के जलाशयों में भी पानी लबालब भर चुका है. बालोद जिले की बात करें तो तांदुला जलाशय को छोड़कर खरखरा,गोंदली और मटियामोती में पानी ओवर फ्लो हो रहा है. वहीं यदि एक दो दिन इसी तरह से बारिश होती रही तो तांदुला जलाशय भी भर जाएगा. फिलहाल तांदुला जलाशय से सिंचाई के लिए लगभग 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह पानी दुर्ग जिले के लिए है. जिसमें 300 क्यूसेक तांदुला और 300 क्यूसेक गोंदली से छोड़ा गया है.



दो फीट पानी भरने पर छलकेगा जलाशय: तांदुला जलाशय को पूरा भरने के लिए सिर्फ दो फीट पानी की और जरुरत है.इसके बाद इस जलाशय से पानी छलकने लगेगा.पिछले साल 15 अगस्त के दिन ये जलाशय पूरी तरह से भरा था. मौसम विभाग की माने तो बीते साल 3 अगस्त की स्थिति में जिले में 688 मिमी बारिश हुई थी. वहीं इस साल 632 मिमी ही बारिश हुई है. लेकिन इन दिनों हो रही बारिश से इस साल का कोटा पूरा होने की उम्मीद है.

अच्छी बारिश से भरा जलाशय : इस साल मॉनसून के कारण अच्छी बारिश हुई है.जिसके कारण जलाशय भर गया है.वहीं तांदुला का पानी भी अब छलकने की राह देख रहा है. आपको बता दें कि तांदुला को जीवनदायिनी जलाशय कहा जाता है.बीएसपी से लेकर आसपास के जिलों में जल की आपूर्ति इसी जलाशय से की जाती है. तांदुला का पानी ही पेयजल और सिंचाई के लिए इस्तेमाल होता है.

chhattisgarh weather: 2 घंटे की झमाझम बारिश में इस तरह डूबी राजधानी
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी


तांदुला में लगने लगा पर्यटकों का जमावड़ा : जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण तांदुला में जलाशय लगभग पूरा भर चुका है.पानी सेफ्टी वॉल को छू चुका है.ऐसे में इस नजारे को देखने के लिए पर्यटक तांदुला पहुंचकर मौसम का मजा ले रहे हैं.वहीं प्रशासन ने किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए जलाशय के दोनों तरफ सुरक्षा कड़ी कर दी है.प्रशासन जल्द ही बैरिकेडिंग करके जवानों की तैनाती जलाशय के पास करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.