बालोद: डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टिकट मिलने के बाद बालोद बीजेपी कार्यालय में पहुंचने के बाद उन्होंने बघेल सरकार को निशाने पर लिया. देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा नहीं करने की बात कही है. इस क्रम में उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पर हमला किया है.
भ्रष्टाचार और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ हमारी लड़ाई: भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने कहा कि पार्टी का शुरू से ही दिशा निर्देश है कि गांव गरीब कल्याण की दिशा में कार्य करना है. इसके लिए हम लगातार काम करते आ रहे हैं. आगे पार्टी का जो भी दिशा निर्देश होगा. हम उस पर अमल करेंगे. बीजेपी क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बिक्री, बेरोजगारी भत्ते और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य कर रही है. इन मोर्चों पर बीजेपी लगातार बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है.
"महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पर समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है. लेकिन उन्होंने चार साल तक अपनी दुकान से शराब बेचने का काम किया है. यह उनका दोहरा चरित्र है"- देवलाल ठाकुर, बीजेपी उम्मीदवार, डौंडीलोहारा
क्षेत्रीय घोषणा पत्र के वादे अधूरे: डौंडीलोहारा विधानसभा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस पर घोषणा पत्र का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में स्थानीय घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. केंद्रीय विद्यालय अब तक नहीं बना है. दल्ली राजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल खोलने का वादा था वो भी पूरा नहीं हुआ. विधानसभा क्षेत्र में 18 अधूरे बांध हैं उन्हें पूरा कराने की बात कही गई थी. अब तक यह भी अधूरा है. आदिवासियों को लाल पानी से आजादी दिलाने की बात हुई थी. लेकिन इस पर भी अमल नहीं किया गया.
कांग्रेस ने किया पलटवार: देवलाल ठाकुर के बयानों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रत्तीराम कोसमा ने कहा है कि देव लाल ठाकुर जी जब तक कांग्रेस से जुड़े हुए थे. तब तक सब कांग्रेस में अच्छा था. लेकिन जबसे वह बीजेपी में गए हैं. तब से वह कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. हमने तो उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया. फिर वह अपने स्वार्थ के लिए यहां वहां भटकते रहे. चुनाव के लिए उन्होंने जगह भी बदला.
"हमारी कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छी है और झूठ के सहारे जो राजनीति देव लाल ठाकुर कर रहे हैं. वह ज्यादा दिन नहीं चलेगी. हम जानते हैं कि जिन सीटों पर अभी टिकट की घोषणा की गई है. वह कमजोर सीटें हैं और उन सीटों पर हार का डर है. देव लाल ठाकुर जी ज्यादा हवा में उड़े नहीं. जनता उन्हें सबक सीखाएगी"- रत्तीराम कोसमा, प्रवक्ता, कांग्रेस
अब देखना होगा कि डौंडीलोहारा की जनता कांग्रेस और बीजेपी में किस पार्टी को अपना प्यार देती है. दोनों ही पार्टियां चुनावी रण में ताल ठोक रही है. कांग्रेस की तरफ से यहां पर उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है. उम्मीदवारी के बाद देखना होगा कि क्या होता है.