बालोद: बालोद में लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इन दिनों दो अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने कुल 1 क्विंटल 46 किलो गांजा जब्त किया है. मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. जबकि अन्य फरार बताए जा रहे हैं. एक मामला जिले के पुरुर थाना क्षेत्र का है. जबकि दूसरा मामला दल्ली राजहरा का है. दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा: जिले के पुरुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 क्विंटल 37 किलो गांजा जब्त किया. ये गांजा स्विफ्ट कार में मिली. आरोपी गाड़ी को लॉक कर फरार हो गए हैं. जब्त की गई गांजा की कीमत 13 लाख 70 हजार बताई जा रही है. जबकि जब्त वाहन की कीमत 2 लाख 70 हजार हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पिछले एक सप्ताह में गांजा तस्करों से 1 क्विंटल 46 किलो गांजा जब्त किया गया है. एक मामले में आरोपी फरार हो गए हैं. जबकि दूसरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -जितेंद्र यादव, एसपी बालोद
दल्ली राजहरा पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार: जिले के दूसरे मामले में साइबर सेल टीम बालोद और थाना राजहरा की यह संयुक्त कार्रवाई के दौरान गांजा जब्त किया गया. थाना दल्ली राजहरा में रवि सिंह (28) को 9 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है.आरोपी पर धारा स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के पास से 9 किलोग्राम गांजा और घटना में इस्तेमाल किया गया मोटर साइकिल जब्त कर लिया गया है. जब्त वाहनकी कीमत 1,40,000 रुपया बताया जा रहा है.