बालोद: जिला भाजपा महिला मोर्चा संगठन ने केंद्र में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर जनजागरण अभियान चलाया. इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दीपा साहू के नेतृत्व में 'सेवा ही संगठन' के लक्ष्य को लेकर सुख आश्रय वृद्धाश्रम में फल और मास्क सहित जरूरी सामग्रियां बांटी गई. साथ ही सभी महिलाओं ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रण भी लिया.
देशहित में अनोखी मिसाल
महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में कार्य करके अनोखी मिसाल कायम की है. हिंदुस्तान का डंका पूरे विश्व भर में बज रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर 'एक देश एक संविधान' कायम किया है, ताकि सभी देशवासियों को एक समान सम्मान और न्याय मिल सके. जिलाध्यक्ष दीपा साहू ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की भावनाओं को समझते हुए तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त कर दिया है. जिसे मुस्लिम महिलाएं सालों से झेल रही थीं.
मोदी सरकार के 7 साल: गरियाबंद में भाजपा ने जरूरतमंदों को बांटा सूखा राशन
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लीला शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा. आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ितों और वंचितों को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है.
राम मंदिर का हो रहा निर्माण
जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू ने कहा कि केंद्र सरकार सैकड़ों सालों से चले आ रहे राम मंदिर विवाद को भी समाप्त करके देशवासियों की भावनाओं को जागृत किया है, साथ ही राम मंदिर का निर्माण भी शुरू कर दिया है. मोदी सरकार ने उद्योगपतियों, कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर लाभ पहुंचाने का कार्य किया है. जिससे सभी लाभान्वित हो रहे हैं. इस दौरान प्रमुख रूप से सरोज गंगबेर, रेखा यादव, हितेश्वरी कौशिक और अन्य लोग मौजूद रहे.