बालोद: बालोद में धान खरीदी की रफ्तार काफी तेजी से चल रही है. लगातार यहां पर कलेक्टर की मॉनिटरिंग के साथ ही प्रत्येक धान खरीदी केंद्रों में अधिकारी भी नियुक्त किए Balod district second ranks in paddy procurement) गए हैं, जो पल पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अधिकारी किसी भी किसान को समस्या ना हो, इसका विषेश ध्यान रखे हुए हैं. पूरे राज्य में सर्वाधिक किसानों के धान विक्रय करने वाली श्रेणी में बालोद द्वितीय स्थान पर है. Balod latest news
यह भी पढ़ें: बालोद के किसानों ने तांदुला जलाशय से मांगा पानी
धान उठाव में भी तेजी: खाद्य अधिकारी ने बताया कि "खरीदे गये धान में 01 लाख 11 हजार 848 मिट्रिक टन धान का उठाव राईस मिलरों के द्वारा सीधे उपार्जन केन्द्रों से किया गया है. नवम्बर 2022 में ही कुल खरीदे गये धान में से 54 प्रतिशत धान का उठाव किया जा चुका है. सभी खरीदी केन्द्रों में राईस मिलरों का डीओ जारी होने के उपरांत निरंतर क्षमतानुसार धान का उठाव किया जा रहा है.
1 लाख से अधिक किसानों के कराया पंजीयन: कुल 1 लाख 46 हजार 665 किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु पंजीयन (paddy procurement in chhattisgarh) कराया गया है. पंजीकृत किसानों में से 60 हजार 550 किसानों के द्वारा धान का विक्रय किया जा चुक है, जो कि 41 प्रतिशत है. गत सप्ताह में जिले के खरीदी केन्द्रों का आंकड़ा देखा जाये तो 24 नवंबर 2022 को 13 हजार 524.12 मि. टन धान, 25 नवंबर 2022 को 15 हजार 207.01 मि. टन धान, 28 नवंबर 2022 को 15 हजार 009.4 मि. टन धान, दिनांक 29 नवंबर 2022 को 14 हजार 724.52 मि. टन धान और 30 नवंबर 2022 को 15 हजार 297.16 मिट्रीक टन धान की खरीदी की गई है.