ETV Bharat / state

बालोद में कोविड और लॉकडाउन से पहले के क्या हाल हैं ? - Vaccination in Balod

बालोद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन की घोषणा की है. ETV भारत ने लॉकडाउन से पहले बालोद के हालातों का जायजा लिया है.

balod-corona-data-and-situation-before-lockdown
बालोद जिला
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 2:36 PM IST

बालोद : जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. 10 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 204 घंटे टोटल तालाबंदी रहेगी. कलेक्टर जनमजेय मोहबे ने आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान पूरा जिला कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील रहेगा.

balod-corona-data-and-situation-before-lockdown
बालोद जिले में कोरोना की तैयारी

वर्तमान में बालोद जिले के 6 गांव ऐसे हैं जहां पर संक्रमण की स्थिति बेहद दयनीय है. बालोद जिले में 5 विकासखंड आते हैं तो प्रत्येक विकासखंड में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं और एक कोविड हॉस्पिटल है.

रायपुर में कोरोना और लॉकडाउन से पहले की स्थिति क्या है ?

क्या है बिस्तरों की स्थिति ?

जिला मुख्यालय के अस्पताल में 100 बिस्तर ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है. स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक सामान्य मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बीते दिनों लगभग 800 लोग होम आइसोलेशन में थे. लेकिन अकेले गुरुवार को ही 3 सौ से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है.

अस्पताल/कोविड केयर सेंटरकुल बिस्तर क्षमताकुल भर्ती मरीजरिक्त बिस्तर
कोविड हॉस्पिटल बालोद1009604
कोविड केयर सेन्टर लाईवलीहूड कॉलेज पाकुरभाट22418242
कोविड केयर सेन्टर स्पोटर्स क्लब, दल्लीराजहरा डौण्डी969204
निजी संस्था शहीद हॉस्पिटल दल्लीराजहरा डौण्डी262105
कोविड केयर सेन्टर आई.टी.आई. गुरूर1006634
जिला बालोद54646581

बालोद की आबादी कितनी है ?

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बालोद की जनसंख्या 8, 26,165 है. ये संख्या 2021 में डेढ़ गुनी हो सकती है.

कितने कंटेनमेंट जोन ?

वर्तमान में तीनों विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन गुंडरदेही और डौंडीलोहारा क्षेत्र में बनाए गए हैं. गुरुर ब्लॉक में दो, गुंडरदेही ब्लॉक में 2 और डौंडी लोहारा ब्लॉक में 2 गांव कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील हैं.

शाम 6 बजे से लॉक होगी राजधानी, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

लॉकडाउन इमर्जेंसी सेवा भी बंद

लॉकडॉउन की अवधि में पेट्रोल जैसी जरूरी चीजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. परीक्षा के लिए जाने वाले छात्रों, पत्रकारों, सरकारी सेवा में लगे कर्मचारियों को पेपर दिखाने पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा.

दवाओं की कमी की खबर नहीं

जिले में दवाओं की उपलब्धता है. कमी की शिकायत नहीं मिल रही है.

प्रतिबंधित सामानों के दाम आसमान पर और राशन भी रुला रहा

बालोद जिले में लॉकडाउन के एक दिन पहले बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. यहां पर सबसे ज्यादा प्रतिबंधित सामग्रियों की मूल्य वृद्धि हुई है. गुड़ाखू जैसी चीजें दोगुने दाम में बिक रही हैं. आलू थोक में 16 रुपए प्रति किलो और खुले में 25 से 30 रुपए किलो बिक रही है. फलों के दाम भी बढ़ गए हैं.

बालोद : जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. 10 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 204 घंटे टोटल तालाबंदी रहेगी. कलेक्टर जनमजेय मोहबे ने आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान पूरा जिला कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील रहेगा.

balod-corona-data-and-situation-before-lockdown
बालोद जिले में कोरोना की तैयारी

वर्तमान में बालोद जिले के 6 गांव ऐसे हैं जहां पर संक्रमण की स्थिति बेहद दयनीय है. बालोद जिले में 5 विकासखंड आते हैं तो प्रत्येक विकासखंड में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं और एक कोविड हॉस्पिटल है.

रायपुर में कोरोना और लॉकडाउन से पहले की स्थिति क्या है ?

क्या है बिस्तरों की स्थिति ?

जिला मुख्यालय के अस्पताल में 100 बिस्तर ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है. स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक सामान्य मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बीते दिनों लगभग 800 लोग होम आइसोलेशन में थे. लेकिन अकेले गुरुवार को ही 3 सौ से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है.

अस्पताल/कोविड केयर सेंटरकुल बिस्तर क्षमताकुल भर्ती मरीजरिक्त बिस्तर
कोविड हॉस्पिटल बालोद1009604
कोविड केयर सेन्टर लाईवलीहूड कॉलेज पाकुरभाट22418242
कोविड केयर सेन्टर स्पोटर्स क्लब, दल्लीराजहरा डौण्डी969204
निजी संस्था शहीद हॉस्पिटल दल्लीराजहरा डौण्डी262105
कोविड केयर सेन्टर आई.टी.आई. गुरूर1006634
जिला बालोद54646581

बालोद की आबादी कितनी है ?

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बालोद की जनसंख्या 8, 26,165 है. ये संख्या 2021 में डेढ़ गुनी हो सकती है.

कितने कंटेनमेंट जोन ?

वर्तमान में तीनों विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन गुंडरदेही और डौंडीलोहारा क्षेत्र में बनाए गए हैं. गुरुर ब्लॉक में दो, गुंडरदेही ब्लॉक में 2 और डौंडी लोहारा ब्लॉक में 2 गांव कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील हैं.

शाम 6 बजे से लॉक होगी राजधानी, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

लॉकडाउन इमर्जेंसी सेवा भी बंद

लॉकडॉउन की अवधि में पेट्रोल जैसी जरूरी चीजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. परीक्षा के लिए जाने वाले छात्रों, पत्रकारों, सरकारी सेवा में लगे कर्मचारियों को पेपर दिखाने पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा.

दवाओं की कमी की खबर नहीं

जिले में दवाओं की उपलब्धता है. कमी की शिकायत नहीं मिल रही है.

प्रतिबंधित सामानों के दाम आसमान पर और राशन भी रुला रहा

बालोद जिले में लॉकडाउन के एक दिन पहले बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. यहां पर सबसे ज्यादा प्रतिबंधित सामग्रियों की मूल्य वृद्धि हुई है. गुड़ाखू जैसी चीजें दोगुने दाम में बिक रही हैं. आलू थोक में 16 रुपए प्रति किलो और खुले में 25 से 30 रुपए किलो बिक रही है. फलों के दाम भी बढ़ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.