बालोद : कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है और संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका और पार्षदों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है. नगर पालिका के प्रत्येक पार्षद अपने-अपने वार्डों को जिम्मेदारी के साथ सैनिटाइज करा रहे हैं, ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे और यदि कहीं संक्रमण हो तो वो खत्म हो जाए. पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा ने सिंधी कॉलोनी सहित आसपास के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया.
पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,725 नए केस, अब तक 877 की मौत
पार्षद निभा रहे जिम्मेदारी
बता दें कि बालोद शहर में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सिंधी कॉलोनी से भी मरीज सामने आए हैं. शहर में सैनिटाइज करने को लेकर सभी पार्षद अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. प्रत्येक नालियों की सफाई कर नालियों में भी दवाई का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा सके. वहीं जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण राशन पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है वहां भी पार्षद अपनी जिम्मेदारी से उन परिवारों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करा रहे हैं.