बालोद : कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में कर्फ्यू 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन आम जनता धारा 144 का उल्लंघन करते हुए नजर आए. सभी प्रकार की दुकानें खुलने लगी, जिसपर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को बंद कराया.
एसडीओपी ने गुंडरदेही के माहौल का जायजा लिया. गुंडरदेही में नगर पंचायत के द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों कोरोना वायरस और कर्फ्यू के संबंध में जागरूक किया गया. वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत की ओर से वाहन चालकों को कर्फ्यू का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
गुंडरदेही भारतीय स्टेट बैंक में प्रवेश करने वालों को सैनिटाइजर से हाथ स्टेरेलाइज करवाया जा रहा है. उसके बाद ही बैंक में प्रवेश दिया जा रहा है. बैंक में बेहद जरूरी सर्विस ही प्रदान की जा रही हैं. बाकी सुविधाओं के लिए 5 अप्रैल के बाद बुलाया जा रहा है.